मोर्निंग सिटी संवाददाता
खेरागढ / आगरा। विश्वभर में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खेरागढ स्थित मंडी समिति ग़ल्ला मंडी परिसर पर उत्तर प्रदेश सरकार और पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सेकड़ो लोगो ने योग किया।वहीं पतंजलि योग समिति के योग गुरु कपिल जिंदल, संदीप गर्ग, ज्ञानेश मित्तल, महिला योग गुरु श्रीमती इंदु मित्तल द्वारा योग कराया गया। इस दौरान योग शिविर में उपजिलाधिकारी खेरागढ अनुज नेहरा, प्रदीप कुमार तहसीलदार, पूर्व खेरागढ चेयरमैन अनिल कुमार गर्ग, थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसआई सत्यपाल नागर एवं तहसील स्टाफ, शिक्षक एवं ललित मित्तल, सभासद ममता गोयल, पूर्व सभासद लक्ष्मी गर्ग, भाजपा के पूर्व मण्डल अध्य्क्ष महेश गर्ग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
