सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

कुरावली/मैनपुरी-पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर महिला से चैन स्नेचिंग

by morning on | 2025-04-30 17:02:48

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 43


कुरावली/मैनपुरी-पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर महिला से चैन स्नेचिंग

Morning City

कुरावली/मैनपुरी। बुधवार को दिनदहाड़े पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर अपाचे सवार बदमाशों ने अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहीं बाइक सवार महिला को निशाना बनाते हुए उसके गले में पड़ी सोने की चैन लूट ली, सोने की चैन लूटने के बाद बदमाश बिछवां की तरफ भाग गए, दिनदहाड़े हुई इस घटना से वहां की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है।

थाना क्षेत्र के गांव नगला घनी निवासी कमलादेवी पत्नी कृष्णमुरारी अपनी बहन विमलादेवी पत्नी आराम सिंह तथा अपने पुत्र नितिन के साथ बुधवार की दोपहर बाइक से भोगांव थाना क्षेत्र के गांव नगला दीपा में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहीं थी, जैसे ही उनकी बाइक नेशनल हाईवे पर नवीन कृषि मंडी के पास पहुंची तभी पीछे से आए अपाचे बाइक सवार बदमाशो ने झपट्टा मारकर कमलादेवी के गले में पड़ी सोने की चैन लूट ली, और बिछवां की तरफ भाग गए, पीड़ित ने अपाचे बाइक का पीछा भी किया लेकिन अपाचे बाइक की स्पीड के आगे कुछ नहीं कर सका। पीड़ितों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

कृषि मंडी के अंदर है पुलिस चौकी

नवीन कृषि मंडी सहित वहां की कानून व्यवस्था के लिए मंडी परिसर के अंदर ही पुलिस चौकी स्थापित कराई गई है। अब पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर बाइक सवार महिला से चैन स्नेचिंग की घटना ने मंडी के आसपास कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। क्यो कि इससे पहले भी कृषि मंडी के पास बाइक सवार एक व्यापारी के रुपए छीनकर भाग गए थें। बाइक सवार बदमाशों के लिए मंडी के आसपास की जगह महफूज बन चुकी है।

क्या बोले इंस्पेक्टर कोतवाली कुरावली

डायल 112 को महिला के गले की चैन स्नेचिंग की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की, मौके के आसपास किसी भी सीसीटीबी कैमरे में तथ्य नहीं मिले है। पुलिस द्वारा घटना की जांच करके जानकारी जुटाई जा रहीं है। घटना के संबंध में किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है।- धर्मेन्द्र सिंह चौहान, इंस्पेक्टर कोतवाली कुरावली।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment