सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

मैनपुरी-भाजपा नेत्री का अय्याश बेटा, पत्नी ने सुनाई आपबीती, बताई शैम्पू से लेकर टीवी की कहानी

by morning on | 2025-05-31 17:40:54

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 580


मैनपुरी-भाजपा नेत्री का अय्याश बेटा, पत्नी ने सुनाई आपबीती, बताई शैम्पू से लेकर टीवी की कहानी

फोटो परिचय-आरोप लगाती हुई भाजपा नेत्री की बहू

Morning City

-पत्नी ने कहा पति उससे कहता था मेरी मां भाजपा की बड़ी नेता तू कुछ नहीं कर पाएगी

मैनपुरी। जनपद की भाजपा नेत्री के बेटे के 130 अश्लील वीडियो वायरल हुए हैं। इस पर अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। वहीं पार्टी ने अभी इस पर चुप्पी साध रखी है। इन सबके बीच अब नेत्री की बहू और बेटे की पत्नी का भी वीडियो सामने आया है। इसमें उसने अपने पति और ससुराल वालों पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उसने अपने पति पर मारपीट करने और सिगरेट से दागता था। मुझे घर में कैद रखा जाता था।
भाजपा नेत्री के अय्यास बेटे की पत्नी ने ससुरालियों पर आरोप लगाकर कहा है कि मेरी सास, ससुर और मेरा पति मेरे साथ मारपीट करता है। इतना ही नहीं मुझे भूखा प्यासा रखते हैं। बीते 15 दिन से मुझे खाना तक नहीं दिया। कमरे में बंद रखते हैं। वो कहीं भी जाते हैं तो मुझे लॉक करके जाते हैं। यहां तक कि अपने बाल साफ करने के लिए मुझे एक शैम्पू भी मांगना पड़ता है। न मुझे टीवी चलाने देते हैं न ही कुछ इस्तेमाल करने देते हैं। महिला ने आगे कहा कि पूरा घर इस गर्मी में एसी में सोता है और मुझे ऊपर कमरे में मुझे जमीन पर सुलाया जाता है, जहां छत पर सिर्फ एक पंखा लगा है। मुझे कहा जाता है कि तेरे घर से कुछ नहीं आया है तुझे यहां रहने का अधिकार नहीं है। महिला ने कहा कि मुझे तीन साल से प्रताड़ित किया जा रहा है, मुझे लगा धीरे-धीरे ये कम हो जाएगा लेकिन ये बढ़ता ही जा रहा है। यहां तक कि अब तो मेरे पति दूसरी महिलाओं के साथ चक्कर चला रहे हैं। शादी से पहले मुझे नहीं बताया गया था कि इनका अफेयर चलता है। मेरे पति मुझे अपनी अश्लील वीडियो दिखाते हैं। कहते हैं देख और अब तू बुला अपने घर वालों को। तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।  

भाजपा नेत्री के बेटे का पत्नी से चल रहा है विवाद
भाजपा नेत्री के बेटे का अपनी पत्नी से करीब चार साल से उसकी इन्हीं हरकतों को लेकर विवाद चल रहा है। पिछले दिनों पति के सिगरेट से दागे जाने पर उसने पुलिस को भी बुला लिया था। मगर, मामला राजनीतिक परिवार से होने के चलते पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया था। बताया जा रहा है कि युवक प्रेमिका के साथ वीडियो बनाकर पत्नी को दिखाकर मानसिक प्रताड़ित करता था।

विपक्षी भाजपा पर बोल रहे लगातार हमला
इस मामले में भाजपा ने चुप्पी साध रखी है। महिला मोर्चा से लेकर जिला संगठन तक का कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहा है। वहीं, सपा, बसपा, कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। कहा है कि भाजपा नेता और उनके परिवार से जुड़े लोगों की करतूत जनता के सामने आने लगी है। मगर, पुलिस-प्रशासन कार्रवाई करने के बजाए सत्ता के दबाव में शांत बैठा हुआ है।

वीडियो वायरल करने का महिला ने तीन पर केस दर्ज कराया
शुभम गुप्ता की प्रेमिका ने कोतवाली सदर में शुभम की पत्नी शीतल गुप्ता, उसके जीजा नीरज गुप्ता और बहन खुशबू के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शहर कोतवाली में दर्ज कराए केस में महिला का आरोप है कि उसकी एक पुरानी वीडियो बॉयफ्रेंड के साथ थी, जिसे नीरज गुप्ता, उनकी पत्नी खुशबू और शीतल गुप्ता ने किसी प्रकार से चोरी कर लिया। इसके बाद सोशल मीडिया वायरल कर दी। ये लोग ब्लैकमेल कर पैसे की मांग रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं कि पैसा नहीं दिया तो इज्जत नीलाम कर देंगे। उक्त लोगों के द्वारा मानसिक रूप से उत्पीड़न किया जा रहा है। वीडियो व फोटो को सभी जगह बांट दिया है। छवि को पूरी तरह धूमिल कर दिया है।

अय्याश बेटे को तलाश रही पुलिस
भाजपा नेत्री के बेटे के अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में अब दो एफआईआर होने की जानकारी दी जा रहीं है। बताया जाता है कि एक एफआईआर महिला थाने में दर्ज की गई है। वहीं दूसरी एफआईआर कोतवाली सदर थाने में दर्ज हुई है। मामला में राजनीतिक दलो के सक्रिय हो जाने के बाद मामला हाईप्रोफाइल बन गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस भाजपा नेत्री के अय्यास बेटे की तलाश कर रहीं है।


Video:

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment