सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Hathras News:समामई के पास कैंटर और रोडवेज बस में आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत, 16 से अधिक घायल

by morning on | 2025-11-06 15:02:18

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 139


Hathras News:समामई के पास कैंटर और रोडवेज बस में आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत, 16 से अधिक घायल

 फोटो -क्षतिग्रस्त रोडवेज बस 

घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल, राहत कार्य जारी
 
Morning City

हाथरस आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग स्थित गांव समामई के निकट गुरुवार सुबह कैंटर और रोडवेज बस की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंटर के परखच्चे उड़ गए और कई लोग उसमें फंस गए।जानकारी के अनुसार, कैंटर हाथरस की ओर से अलीगढ़ जा रहा था, जबकि रोडवेज बस अलीगढ़ से सवारियां लेकर आगरा की ओर जा रही थी। गांव समामई के पास बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कैंटर अनियंत्रित होकर बस से जा टकराया। हादसे में बस की सवारियों में चीख-पुकार मच गई।सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस, दमकल और जेसीबी मौके पर पहुंच गईं। बचाव दल ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक राहत कार्य जारी था और कैंटर के नीचे दबे दो घायलों को निकालने का प्रयास किया जा रहा था।घायलों में काजल (17), अयान (8), मगरार (8), महाराज सिंह (45), सोनू (52), कल्पना गुप्ता (31), आरब (4), योगेश (11), वीरपाल (16), सुखवीर (25), खेमचंद्र चौहान (40), प्रीति (26), गब्बर (4), सागर (3), आशी (22), बबली (25), कुलदीप (10) सहित अन्य शामिल हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।मौके पर सीओ सिटी सासनी, एसडीएम नीरज शर्मा सहित तीन से चार थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही। समाजसेवी महेंद्र सिंह सोलंकी भी पहुंचे और मृतकों एवं घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की।


फोटो -क्षतिग्रस्त टेंकर

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment