सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:ऑटो में बैठी महिला की सोने की चैन उड़ाने वाली तीन महिला चोर आगरा पुलिस के हत्थे चढ़ीं

by morning on | 2025-11-11 14:40:15

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 198


Agra News:ऑटो में बैठी महिला की सोने की चैन उड़ाने वाली तीन महिला चोर आगरा पुलिस के हत्थे चढ़ीं


Morning City

आगरा। ऑटो में सफर कर रही एक महिला आरक्षी की गले की सोने की चैन चोरी करने वाली तीन महिला चोरों को हरीपर्वत थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई महिलाओं ने वारदात के बाद चोरी की चैन को भरतपुर में 62 हजार रुपये में बेच दिया था और उसी पैसे से अपने लिए जेवर खरीद लिए थे। पुलिस ने तीनों के कब्जे से पीली धातु के दो कुंडल और 5,920 रुपये नकद बरामद किए हैं। मामला 31 अक्टूबर का है। जनपद कन्नौज में आरक्षी के पद पर तैनात महिला पुलिसकर्मी कुछ दिनों की छुट्टी पर आगरा आई हुई थी। वह बिजलीघर चौराहे से ऑटो में बैठकर भगवान टॉकीज जा रही थी। ऑटो में पहले से तीन अन्य महिलाएं सवार थीं। जब आरक्षी भगवान टॉकीज पर उतरी तो उसने देखा कि उसके गले से करीब 15 ग्राम वजनी सोने की चैन गायब है। आसपास देखने पर तीनों महिलाएं भी वहां से गायब थीं। उसी समय आरक्षी को अंदेशा हुआ कि ऑटो में बैठी महिलाओं ने ही उसके गले की चैन काट ली। मामले की शिकायत पर हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना हरीपर्वत पुलिस ने महिला चोरों की तलाश में विशेष टीम गठित की। 11 नवंबर को मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस टीम ने पालीवाल पार्क स्थित लाइब्रेरी के सामने से तीनों महिला अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से दो नग पीली धातु के कान के कुंडल और 5,920 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे राजस्थान की रहने वाली हैं और 31 अक्टूबर को आगरा आकर वारदात की थी। उन्होंने बताया कि बिजलीघर चौराहे से भगवान टॉकीज की ओर जाने वाले एक ऑटो में वे सवार हुईं और पीछे बैठी महिला आरक्षी के गले से चैन काट ली। वारदात के बाद वे भगवान टॉकीज पर उतरकर दूसरी ऑटो से ईदगाह स्टेशन पहुंचीं और वहां से भरतपुर के लिए ट्रेन पकड़ ली। वहां चैन को एक राह चलते व्यक्ति को 62 हजार रुपये में बेच दिया। उसी रकम से उन्होंने कुंडल खरीदे और बाकी 15 हजार रुपये आपस में बांट लिए। बरामद रकम उसी पैसे का हिस्सा बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि तीनों महिलाओं के खिलाफ हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा, उ0नि0 मोहित शर्मा चौकी प्रभारी नेहरू नगर, उ0नि0 विशाल गुप्ता, उ0नि0 सचिन मिश्रा, म0उ0नि0 पूनम त्यागी, म0उ0नि0 वैशाली, म0का0 प्रियंका यादव और का0 देवेन्द्र कसाना शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि तीनों महिला चोर पेशेवर गिरोह से जुड़ी हो सकती हैं। इनके राजस्थान कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment