सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:आगरा में रंग बिरंगी लाइटों के बीच हसीनाओं की कैटवॉक... स्पा सेंटरों की आड़ में हो रहा खुलेआम देह व्यापार

by morning on | 2025-11-11 14:55:36

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 131


Agra News:आगरा में रंग बिरंगी लाइटों के बीच हसीनाओं की कैटवॉक... स्पा सेंटरों की आड़ में हो रहा खुलेआम देह व्यापार

Morning City

आगरा में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का धंधा खुलेआम चल रहा है जिसमें रिसेप्शन पर ग्राहक से पैसों की बात होती है पुलिस कार्रवाई से बच रही है यूनानी एवं आयुर्वेदिक कार्यालय में किसी भी पंचकर्म का रजिस्ट्रेशन नहीं है मानकों का उल्लंघन हो रहा है और पुलिस की मिलीभगत से यह सब चल रहाआगरा शहर के तमाम क्षेत्रों में स्पा सेंटरों में धड़ल्ले से देह व्यापार हो रहा है वीडियो में रिसेप्शन पर ग्राहक से बातचीत के बाद रुपये तय करने से अनैतिक कार्य करते हुए स्पष्ट दिखाई जाती है पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है।देह व्यापार के अड्डों को वैध बनाने के लिए दलालों ने इसे हाईटेक कर स्पा सेंटर या आयुर्वेदिक पंचकर्मा सेंटर नाम दे दिया है। यहां काम करने वाली महिलाओं के पास मसाज करने का कोई डिप्लोमा या डिग्री नहीं है और न ही यहां कोई चिकित्सक या फिजियोथैरेपिस्ट मौजूद होता है मानकों के अनुसार पर्याप्त रोशनी होना जरूरी है पर यहां अंधेरे में रंग बिरंगी लाइटों के बीच हसीनाओं की कैटवॉक कराकर ग्राहकों को लुभाया जाता है

देर रात स्पा सेंटर का दरवाजा खुलवाते है व्यक्ति
रिसेप्शन पर बैठा युवक ग्राहक से बात करता है। दाम तय होने के बाद पीछे का एक गेट खोलकर आवाज लगाता है। इसके बाद एक-एक कर चार युवतियां नई की तरह कैटवाक करती आती हैं पेमेंट के बाद युवक ग्राहक को एक अंधेरे केबिन में भेजता है यहां युवती आगे की बात करती है दाम तय न होने पर ग्राहक फिर युवक को बुलाता है और युवक आकर दाम तय करता है। इसके बाद ग्राहक की इच्छा पूरी कर दी जाती है

किसी पंचकर्मा का रजिस्ट्रेशन नहीं है
यूनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी  ने बताया कि वर्तमान में किसी भी ऐसे किसी पंचकर्मा का रजिस्ट्रेशन नहीं है। कोई अगर आवेदन करता है तो भौतिक सत्यापन किया जाता है। आवेदक कम से कम बीयूण्मएस होना चाहिए। चिकित्सक और कर्मचारियों के बारे में जानकारी की जाती है। आवेदक से एफिडेविड लिया जाता है कि अगर वह क्लिनिक में कोई गैरकानूनी कार्य करता है तो वह इसके लिए स्वयं उत्तरदाई होगा 

पुलिस चौकी से कुछ दुरी पर भी चल रहें स्पा सेंटर
पुलिस चौकी के दस कदम की दूरी पर स्पा सेंटर खुले रहते है चौकी से लेकर थाने के पुलिसकर्मियों की आवाजाही सेंटर पर है दिन भर चौकी पर स्पा सेंटर के बारे में ही चर्चा होती है। रात के समय भी लोग स्पा सेंटर का दरवाजा खटखटाते नजर आते हैं।एक क्लिक और मिलती है जानकारी शहर में रोजाना हजारों पर्यटक पहुंचते है इंटरनेट पर सर्च करते ही ऐसे दसियों अड्डों के नाम,पते और मोबाइल नंबर आसानी से उपलब्ध हैं। इसके अलावा संचालक एजेंटों के भी संपर्क में रहते हैं।

पुलिस की मर्जी के बिना नहीं चलते स्पा सेंटर
अगर पुलिस चाहे तो मानकों के आधार पर कोई स्पा सेंटर नहीं चल सकता। विपरीत लिंग में मसाज की अनुमति भी नहीं है।कोई मामला चर्चा में आता है तो सख्ती होती है और पुलिस छापा मारकर स्पा सेंटर बंद करा देती है। बाद में जब अधिकारी इस ओर ध्यान देना बंद कर देते हैं तो दोबारा शुरू करा दिए जाते हैं। बंद कराते समय जब बंद कराए जाते हैं तो स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम होने की बात कही जाती है। जब शुरू कराए जाते हैं तो तर्क दिया जाता है कि लाइसेंस धारक ही स्पा सेंटर चला रहे हैं। पुलिस कुछ नहीं कर सकती।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment