सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर आगरा के हॉस्पिटल संचालक से 1.17 करोड़ की ठगी

by morning on | 2025-11-14 16:15:21

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 136


Agra News:लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर आगरा के हॉस्पिटल संचालक से 1.17 करोड़ की ठगी




धमकी से सहमा परिवार—पुणे के होटल में निवेश का झांसा देकर रची गई थी पूरी साज़िश

Morning City

आगरा ट्रांस यमुना क्षेत्र में रहने वाले एक हॉस्पिटल संचालक से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकी देते हुए 1.17 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के पुणे में होटल व्यवसाय में निवेश का झांसा देकर रकम ऐंठी गई और जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने “लॉरेंस बिश्नोई से बात होने” का भय दिखाकर जान से मरवाने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

पुरानी दोस्ती बनी ठगी का आधार, विश्वास में लेकर शुरू की गई साज़िश
कालिंदी विहार निवासी डॉ. रविंद्र सिंह बघेल का जलेसर रोड पर आरबी हॉस्पिटल है, जिसका संचालन उनके बड़े भाई जरजोधन सिंह करते हैं। बताया गया कि जरजोधन सिंह की वर्षों पहले पुणे में हलवाई का काम करते समय रमेश कुकरामजी चौधरी नामक व्यक्ति से गहरी जान-पहचान हो गई थी। दोनों के बीच भाईचारे जैसा विश्वास विकसित हो गया। वर्ष 2017 में रमेश अपनी पत्नी के साथ आगरा आया और होटल व्यवसाय शुरू करने के नाम पर 4.5 लाख रुपये उधार लेकर चला गया। बदले में उसने 50 ग्राम सोने की गिन्नी गिरवी रख दी। बाद में लगातार मांगने पर भी उसने पैसे नहीं लौटाए और कोविड काल के बाद कहा कि रकम बाद में ब्याज सहित लौटाएगा।

होटल का वीडियो दिखाकर रचा जाल, 1.17 करोड़ जमा कराए
पीड़ित के अनुसार सितंबर 2023 में रमेश ने दोबारा संपर्क साधा और दावा किया कि पुणे में एक होटल बेहद कम कीमत में मिल रहा है क्योंकि मालिक विदेश जाने की तैयारी में है। उसने होटल का वीडियो दिखाकर भरोसा दिलाया और तीन करोड़ में होटल खरीदने का प्रस्ताव रखा। योजना के अनुसार डेढ़ करोड़ रुपये डॉ. रविंद्र द्वारा और उतनी ही राशि रमेश द्वारा निवेश की जानी थी। विश्वास में आकर पीड़ित ने एडवांस भुगतान की बाबत रमेश के परिचितों उमेश शरत और किरण राव चंद्र के खातों में कुल 1.17 करोड़ रुपये भेज दिए। जनवरी 2024 में बैनामा कराने की बात कही गई थी, लेकिन समय आने पर रमेश ने होटल मालिक के ‘लापता’ होने की कहानी सुना दी और साफ कह दिया कि पैसे वापस नहीं मिलेंगे।

मांगी गई रकम पर मिली गैंगस्टर के नाम की धमकी
ठगी का अहसास होने पर पीड़ित परिवार पुणे पहुंचा, जहां आरोपी रमेश ने उन्हें खुली धमकी दी। डॉ. रविंद्र के अनुसार रमेश ने कहा—“उमेश या किरण से मिलने की भूल मत करना… मेरी लॉरेंस बिश्नोई से बात हो चुकी है। अगर कुछ किया तो सबको मरवा दूँगा।” गैंगस्टर के नाम की इस धमकी से सहमे परिवार ने तुरंत वापस आगरा लौटकर कानून का सहारा लिया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपियों की भूमिका की जांच जारी
पीड़ित डॉ. रविंद्र सिंह बघेल की शिकायत पर थाना ट्रांस यमुना में रमेश कुकरामजी चौधरी व उसके साथियों उमेश शरत और किरण राव चंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब बैंक खातों में हुए लेनदेन, कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन और पूरी साज़िश की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में गैंगस्टर एक्ट सहित गंभीर धाराओं में कार्रवाई की संभावनाएं खंगाली जा रही हैं। प्रारंभिक जांच में यह साफ दिख रहा है कि पुरानी दोस्ती और विश्वास का फायदा उठाकर योजनाबद्ध तरीके से ठगी की गई और गैंगस्टर के नाम पर धमकी दी गई। पीड़ित परिवार अब भी दहशत में है और न्याय की राह देख रहा है, जबकि पुलिस टीम आरोपियों के नेटवर्क और निवेश संबंधी दस्तावेजों की गहराई से पड़ताल कर रही है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment