सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:शमशेर गंज पुलिया पर रखा ट्रांसफार्मर दे रहा भयानक हादसे का निमंत्रण

by morning on | 2025-11-18 16:16:48

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 160


Mainpuri News:शमशेर गंज पुलिया पर रखा ट्रांसफार्मर दे रहा भयानक हादसे का निमंत्रण

शायद बिजली विभाग को किसी बड़े हादशे का है इंतजार

Morning City

किशनीबिजली विभाग की लापरवाही आए दिन देखने को मिल जाती है। कहने को तो लाइनमैन लगातार अपना काम करते रहते हैं परंतु अधिकारियों की लापरवाही न सिर्फ लाइनमैन बल्कि आम जनता पर भी भारी पड़ती रहती है। 

कस्बा स्थित शमशेरगंज पुलिया पर एक बड़ा ट्रांसफार्मर रखा हुआ है ट्रांसफार्मर के पास तक कोई व्यक्ति न पहुंच सके इसके लिए विभाग द्वारा लोहे की बाढ़ लगाई गई थी परंतु विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों तथा उनके नकारात्मक रवैये के कारण उक्त लोहे की बाढ़ जमीदोज हो गई।अब स्थिति यह है कि भूलवश कोई बच्चा यदि ट्रांसफॉर्मर के पास चला गया तो उसकी मौत निश्चित है। ट्रांसफॉर्मर के पास ही एक डिस्ट्रीव्यूशन बॉक्स भी है।जिसकी खिड़कियां खुली है।वह भी किसी के लिये कभी भी जानलेबा हो सकती है। इसके अलाबा पास से निकलने बाली किशनी माइनर की पटरी के किनारे कुछ दुकानदार अपने खोखे रखे हुए है।उन खोखों के ठीक ऊपर से हाई टेंसन लाइन गुजर रही है।दुर्भाग्यवश यदि कोई तार टूटा तो बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता।स्थानीय दुकानदारों ने हाई टेंसन लाइन के नीचे जाल लगाने की मांग की है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment