सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर भाग गया चोर कार मालिक करता रह गया इंतजार, थाने में दर्ज कराया मुकदमा

by morning on | 2025-11-20 15:41:35

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 91


Mainpuri News:टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर भाग गया चोर कार मालिक करता रह गया इंतजार, थाने में दर्ज कराया मुकदमा

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।


Morning City

मैनपुरीकस्वा करहल में कार खरीदने के बहाने आए दो युवक टेस्ट ड्राइव करने के बहाने गाड़ी लेकर फरार हो गए। पीड़ित युवक देर तक उनके लौटने का इंतजार करता रहा। थक हार कर पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। करहल थाना क्षेत्र के गांव अहलादपुर निवासी राघवेंद्र ने अपनी क्रेटा कार को बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। 13 नवंबर को एक युवक ने कार खरीदने के लिए बात की। 15 नवंबर को रनवीर निवासी नगला चक व एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास कार लेने आए। बातचीत करने के दौरान उन्होंने गाड़ी की टेस्ट ड्राइव करने के लिए चाबी मांगी और कार लेकर चले गए। जब काफी देर तक दोनों वापस नहीं आए तो रनवीर से मोबाइल पर बात की। तो रनवीर ने उक्त दूसरे युवक को जानने से ही इनकार कर दिया। पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment