सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Agra News:गर्लफ्रेंड संग ताजमहल पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर डायना बेंच पर कराई फोटोशूट 45 मिनट तक देखा शाहजहां-मुमताज का मकबरा

by morning on | 2025-11-20 16:10:57

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 134


Agra News:गर्लफ्रेंड संग ताजमहल पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर  डायना बेंच पर कराई फोटोशूट 45 मिनट तक देखा शाहजहां-मुमताज का मकबरा

Morning CIty

आगराअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गुरुवार को पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड संग ताजमहल पहुंचे। पूर्वी गेट से एंट्री करते ही उन्होंने रॉयल गेट पर करीब पाँच मिनट रुककर ताजमहल की खूबसूरती को निहारा। इसके बाद वे सेंट्रल टैंक तक पहुंचे और यहीं मशहूर डायना बेंच पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोटो खिंचवाई। ताजमहल परिसर में लगभग 45 मिनट रुककर उन्होंने शाहजहां-मुमताज के मकबरे का दर्शन किया। उनकी गर्लफ्रेंड लाल रंग की वेस्टर्न ड्रेस में और ट्रंप जूनियर सफेद आउटफिट में नज़र आए। ट्रंप जूनियर दोपहर 1.30 बजे विशेष विमान से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सीधे होटल अमर विलास ओबेरॉय गए। उनके लिए कोहिनूर सुइट बुक था, जिसका एक रात का किराया 7 से 8 लाख रुपये है। यहां ठहरकर उन्होंने कंटिनेंटल और इंडियन मेन्यू में लंच किया और कपड़े बदलने के बाद गोल्फ कार्ट से ताजमहल रवाना हुए। मुख्य गेट से आगे बढ़ते हुए उन्होंने ताजमहल के इतिहास, निर्माण कला और वास्तुकला के बारे में विस्तार से जानकारी ली। गाइड नितिन ने उन्हें पच्चीकारी, संगमरमर के पत्थरों, मजदूरों की संख्या और निर्माण सामग्री कहां से व कैसे लाई गई, इसकी जानकारी दी।

ताजमहल में उनके दौरे के दौरान 40 देशों के 126 विशेष मेहमान भी मौजूद थे। करीब शाम साढ़े चार बजे ट्रंप जूनियर वापस होटल पहुंचे और कुछ देर बाद सामान लेकर खेरिया एयरपोर्ट से जामनगर के लिए रवाना हो गए। छह साल पहले डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया भी ताजमहल आए थे, जहां उन्होंने डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर फोटोशूट किया था और विज़िटर बुक में लिखा था—“यह भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है।” जूनियर ट्रंप की आगरा यात्रा को देखते हुए नगर निगम ने फतेहाबाद रोड और ताजमहल क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया। आवारा कुत्तों और गोवंश को पकड़ा गया। लगभग 12 गोवंश को निगम की गोशाला में और 16 कुत्तों को एबीसी  सेंटर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि विदेशी मेहमानों के आगमन को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। ताजमहल देखने के बाद जूनियर ट्रंप राजस्थान के उदयपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वे 21 से 24 नवंबर तक एक अमेरिकी अरबपति परिवार की शाही शादी में शामिल होंगे। वे पिछोला झील स्थित आलीशान लीला पैलेस में ठहरेंगे, जबकि जग मंदिर और सिटी पैलेस को इस ग्रैंड वेडिंग के लिए सजाया जा रहा है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment