सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:कुरावली में बैंक में चोरी की कोशिश करने वाले दंपति गिरफ्तार ,पुलिस और सर्विलांस टीम ने मामले का 48 घंटे में कर दिया पर्दाफाश

by morning on | 2025-11-22 00:57:08 Last Updated by morning on2026-01-11 09:32:58

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 146


Mainpuri News:कुरावली में बैंक में चोरी की कोशिश करने वाले दंपति गिरफ्तार ,पुलिस और सर्विलांस टीम ने मामले का 48 घंटे में कर दिया पर्दाफाश

फोटो परिचय- प्रेसवार्ता में जानकारी देते एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास व आरोपी और पुलिस टीमें।



- चोरो के कब्जे से तमंचा, कारतूस, गैस कटर, हथौंडा, सिलेंडर आदि वरामद

Morning City

मैनपुरी कुरावली थाना क्षेत्र स्थित उत्तर प्रदेश आर्यावर्त ऑफ ग्रामीण बैंक चोरी के प्रयास का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पर्दाफांश कर दिया। कुरावली पुलिस और सर्विलांस टीम के अलावा एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में इस सनसनीखेज खुलासे के मामले में एक दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी मुन्ना उर्फ मुजफ्फर और उसकी पत्नी रागिनी निवासी मोहल्ला सराय थाना कुरावली शामिल हैं, जबकि तीसरा आरोपी सोनू पुत्र सुरेश निवासी मोहल्ला भीमनगर कुरावली अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि कुरावली थाना क्षेत्र में जीटी रोड किनारे स्थित आर्यावर्त ऑफ ग्रामीण बैंक में चोर 17/18 नवंबर की रात बैंक के पीछे लगे जंगले को काटकर अंदर घुसे थे। वे सीधे स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचे और ताले को तोड़ दिया। चोरों ने कैश लॉकर की पहली लेयर काटने में कामयाबी हासिल कर ली थी, लेकिन दूसरी लेयर खोलने से पहले ही घबराकर मौके से भाग निकले।

सीसीटीबी कैमरो का डीवीआर लेकर भाग गए थें चोर
भागते समय आरोपी चोर बैंक का सीसीटीवी डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे, ताकि पहचान छिपी रहे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गैस कटर, हथौड़ा, छैनी और छोटा सिलेंडर बरामद, आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद किया है। मुख्य आरोपी मुन्ना के पास से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी मिले, जिससे साफ है कि चोरी की योजना पहले से सोची-समझी थी।

पत्नी और साले संग कई दिनों तक की थी रेकी
पुलिस पूछताछ में मुन्ना उर्फ मुजफ्फर ने बताया कि वह भारी कर्ज में डूबा हुआ था। उसी के कारण उसने अपनी पत्नी और साले सोनू के साथ मिलकर बैंक चोरी की योजना बनाई। वारदात से पहले आरोपी तीनों कई दिनों तक बैंक की रेकी कर रहे थे। पहले दिन उन्होंने छैनी और हथौड़े से जंगला काटने की कोशिश की, लेकिन आवाज तेज होने पर भाग निकले। अगले दिन गैस कटर से काटकर मुन्ना बैंक के अंदर घुस गया, जबकि पत्नी और सोनू बाहर ही मौजूद थे।

एसपी ने की टीम को इनाम देने की घोषणा
घटना के केबल 48 घंटे में इस सफल खुलासे का श्रेय कुरावली इंस्पेक्टर ललित भाटी के नेतृत्व में काम कर रही टीम को दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने टीम की सराहना करते हुए 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है, जबकि फरार आरोपी सोनू की तलाश जारी है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment