सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:किशोरी को भगाकर ले जाने वाले पर मुकदमा दर्ज ,पीड़िता द्वारा आरोपी के परिजनों से पूछने पर धमकी देकर भगाया

by morning on | 2025-11-23 02:02:12

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 139


Mainpuri News:किशोरी को भगाकर ले जाने वाले पर मुकदमा दर्ज ,पीड़िता द्वारा आरोपी के परिजनों से पूछने पर धमकी देकर भगाया

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।

Morning City

कुरावली/मैनपुरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले 30 बर्षीय युवक पर किशोरी की दादी की तहरीर पर थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई है। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर बताया कि उनकी 16 बर्षीय नातिन को 30 बर्षीय नितिन उर्फ ऋषभ पाण्डेय पुत्र ओमनारायन पांडेय निवासी गीतापुरम कालोनी कुरावली 9 नबंवर को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। जब इस बारे में महिला ने उसके घरवालों से बात की, तो उन्होने उसकी बात ही नहीं मानी और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।

किशोरी के मोबाइल पर कई बार हुई बात
महिला ने मुकदमा में यह भी कहा है कि उनकी नाबालिग नातिन के मोबाइल पर आरोपी ऋषभ पांडेय की कई बार बात भी हुई है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला का आरोप है कि उनकी नाबालिग नातिन को आरोपी ऋषभ पांडेय पिछले काफी समय से परेशन कर रहा था। जब नाबालिग नातिन को आरोपी ऋषभ पांडेय ले गया, उसके बाद उसके परिजनों द्वारा उन्हे और उनके परिजनों को काफी परेशान किया जा रहा है।

किशोरी के साथ अनहोनी होने की दर्ज कराई आशंका
महिला ने मुकदमा में यह भी दर्ज कराया है कि आरोपी ऋषभ पांडेय का रिश्तेदार सूरजपाल अमीन पुत्र नामालूम निवासी मोहल्ला महेशानंदनगर कुरावली है। उन्होने अपनी नाबालिग नातिन के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका के बारे में कहा है। महिला ने बताया कि रिश्तेदार सूरजपाल अमीन का आरोपी ऋषभ पांडेय को पूरा सहयोग है।

क्या बोले इंस्पेक्टर कुरावली
कुरावली के एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाने आकर तहरीर दी थी, कि उनकी नातिन को एक युवक ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए किशोरी की तलाश शुरु कर दी है। जल्द ही किशोरी को वरामद करके युवक पर पर कार्रवाई की जाएगी।- ललित भाटी, इंस्पेक्टर कोतवाली कुरावली।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment