सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Mainpuri News:दूध और सरसों के तेल में मिलावट पर 7.2 लाख का जुर्माना खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की कार्रवाई से मचा गया हडकंप

by morning on | 2025-11-23 16:48:36 Last Updated by morning on2026-01-10 09:29:54

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 119


Mainpuri News:दूध और सरसों के तेल में मिलावट पर 7.2 लाख का जुर्माना खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की कार्रवाई से मचा गया हडकंप

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।

Morning City


मैनपुरीखाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा पूर्व में मिलावट के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत भरे गए नमूने लैब में फेल हो गए, लैब रिपोर्ट के आधार पर दूध और उससे बने उत्पादों के साथ सरसों का तेल अधोमानक मिला है। घिरोर में नमकीन निर्माण इकाई में खुलेआम नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर सर्वाधिक 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कुल 26 मामलों में एडीएम न्यायालय में वाद दायर कर सभी पर 7.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। समय पर सुनवाई न करने पर आरसी जारी कर कार्रवाई कराई जाएगी।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा भरे गए नमूने लैब में फेल
विभागीय स्तर पर हुई जांच में लैब रिपोर्ट के अनुसार अजीतगंज निवासी विशाल यादव, परौंख निवासी अजीत कुमार, जीटी रोड भोगांव निवासी मुराली लाल, देवी रोड निवासी संजीव कुमार के यहां दूध के नमूने अधोमानक मिले हैं। किशनी के बखतपुर निवासी अरविंद के यहां बूंदी लड्डू, कुरावली में अब्दुल रज्जाक के यहां आइस कैंडी, लेनगंज निवासी अजय के यहां पामोलिन आयन में एसिड मात्रा, कुर्रा में सत्यम कुमार के यहां मिल्क केक अधोमानक मिला है।

जांच रिपोर्ट के आधार पर न्यायालय में वाद दायर
  कुल 26 कारोबारी के यहां की रिपोर्ट आई है, जिसमें घिरोर निवासी संजीव कुमार के यहां नमकीन निर्माण में सर्वाधिक अनियमितता मिला है। दुकानदार पर 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

क्या बोलीं सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. श्वेता सैनी का कहना है कि सभी के विरुद्ध एडीएम न्यायालय में वाद दायर हैं। यदि समय पर जुर्मान की राशि जमा नहीं कराएंगे तो इनके विरुद्ध आरसी की कार्रवाई कराई जाएगी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment