सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:बंद घरों को बना रहे थे निशाना 12 घंटे में सुलझाई दो चोरियों की गुत्थी, दो गिरफ्तार, नकदी व आभूषण बरामद

by morning on | 2025-11-24 16:33:59

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 159


Agra News:बंद घरों को बना रहे थे निशाना 12 घंटे में सुलझाई दो चोरियों की गुत्थी, दो गिरफ्तार, नकदी व आभूषण बरामद

Morning City

आगरा थाना सिकंदरा पुलिस ने बंद घरों में ताला तोड़कर की जा रही चोरियों की दो वारदातों का तेज़ी से अनावरण करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में रजत निवासी राहुल नगर नरीपुरा और रमजानी निवासी पक्का तालाब, खेरिया मोड शामिल हैं। दोनों लंबे समय से बंद घरों पर नजर रखकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 4,500 रुपये नकद, पीली धातु की दो अंगूठियां और एक जोड़ी कानों के कुंडल बरामद किए हैं। पहली घटना श्याम नगर पश्चिमपुरी मोहन गार्डन की है, जहाँ 11 नवंबर की शाम घर मालिक परिवार सहित बाहर गए थे। 23 नवंबर को लौटकर उन्होंने देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और अलमारी से नकदी व आभूषण गायब हैं। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

दूसरी चोरी शास्त्रीपुरम क्षेत्र की है, जहाँ 28 अक्टूबर की सुबह घर बंद कर बाहर गई महिला शाम को लौटी तो ताला टूटा मिला। अंदर से चांदी के सिक्के, नकदी और बैंक लॉकर की चाबी गायब थी। इस मामले में भी 30 अक्टूबर को सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए थाना सिकंदरा पुलिस ने विशेष टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर टीम ने 24 नवंबर को जोनल पार्क से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने माना कि शास्त्रीपुरम वाली चोरी से उन्हें कुल 10 हजार रुपये मिले थे, जिनमें से खर्च के बाद 4,500 रुपये शेष बचे। इसके अलावा 12 नवंबर की रात उन्होंने एक और घर में सेंध लगाकर आभूषण चोरी किए थे, जिन्हें बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे थे। सिकंदरा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में बंद घरों पर हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment