सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:कुत्तों के आतंक के चलते लोग घरो में कैद

by morning on | 2025-11-26 16:25:08

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 91


Mainpuri News:कुत्तों के आतंक के चलते लोग घरो में कैद

फोटो परिचय-गांव के एक मैदान में जमा आवारा कुत्ते।



- गांव में निकलने पर ग्रामीण हो जाते कुत्तो का शिकार

Morning City

भोगांव/मैनपुरीथाना क्षेत्र के गांव मायाचंदपुर में कुत्तों के आतंक के चलते गांव बालों में एवं आस पास के गांव के लोगों का अपने गांव आना जाना दूभर हो गया है। आवारा कुत्तों का अब जानवर भी शिकार होने लगे हैं।

ग्राम मायाचदपुर में लोग काटखने कुत्तों के आतंक के साए में जीने को मजबूर हैं। गांव के डॉ सुरजीत का कहना है कि अब तक गांव के लोग अपने छोटे छोटे बच्चों को तैयार कर स्कूल भेज देते थे परंतु आवारा कुत्तों का आतंक लगभग तीन माह से इस कदर बढ़ गया है कि लोग बच्चों को खुद स्कूल छोड़कर जाते ओर स्कूल से घर ले कर आते हैं। इतना ही नहीं गांव में बच्चे घर बालों की देखरेख में खेलने को मजबूर हैं।

जानवरो को भी कुत्ते बना रहे शिकार
गांव की सुमन देवी ने बताया कि कुत्तों के खूंखार झुंड अब जानवरों को भी काटकर आए दिन लहूलुहान कर देते हैं। गांव से सटे हाइवे से विनोदपुर के रहने वाले दिव्यांग एडवोकेट नन्द किशोर शर्मा ने की अब ग्राम मया चन्द्र पुर बाइक सवार लोगों का पीछा करने लगे हैं।कुत्तों के आतंक के चलते बांकीपुर, नगला वाले,जमायतपुर आदि के रहने वाले अन्य रास्तों से आने जाने को मजबूर हो गए हैं।

कुत्तों से निजात दिलाए जाने की मांग
गांव के बिल्लू यादव, घनश्याम, महेश चन्द्र, संजय सिंह, आशीष कुमार, रमन कुमार, बृजेश कुमार, मुकेश, अमित कुमार, दयाकांत आदि ने जिलाधिकारी से आवारा खूंखार कुत्तों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment