सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News:डंफर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी और बहन गंभीर घायल

by morning on | 2025-11-29 01:10:44

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 132


Mainpuri News:डंफर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी और बहन गंभीर घायल

फोटो परिचय- मृतक अजय का फाइल फोटो।


- पत्नी और बहन गंभीर घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

Morning City

बेवर/मैनपुरी शुक्रवार की देर शांय थाना क्षेत्र में बेवर कुसमरा मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई वहीं बाइक पर बैठी 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। महिलाओ को बेवर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे अजय कुमार 33 वर्ष पुत्र तोताराम निवासी ग्राम टाडेहार थाना ऊसराहार जनपद इटावा अपनी पत्नी नेहा शर्मा और बहिन अंजली शर्मा पत्नी नीलेश शर्मा निवासी अठलकडा थाना बेवर के साथ अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह कुसमरा मार्ग पर ग्राम बरा शिवाला के निकट पहुंचा तभी डंफर से बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार अजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं बाइक पर बैठी पत्नी नेहा और बहिन अंजली शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायल महिलाओं को सीएचसी बेवर भिजवाया जहां से चिकित्सकों द्वारा उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

30 को होनी हैं मामा के पुत्र की शादी
परिजनों ने बताया कि मृतक अजय शर्मा के मामा के पुत्र की 30 नवंबर को शादी है, जिसके चलते वह अपनी पत्नी के साथ अपनी बहिन अंजली निवासी अठलकडा थाना बेवर के यहां आया था। बेवर से कपड़े आदि खरीद कर वे सभी लोग ऊसराहार वापस जा रहे थे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment