सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

Hathras News: लेखपाल की आत्महत्या पर भड़का गुस्सा, तहसील में लेखपालों का धरना–प्रदर्शन

by morning on | 2025-11-29 01:22:59

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 144


Hathras News: लेखपाल की आत्महत्या पर भड़का गुस्सा, तहसील में लेखपालों का धरना–प्रदर्शन

फोटो -प्रदर्शन करते लेखपाल

 लेखपाल की आत्महत्या पर भड़का गुस्सा, तहसील में लेखपालों का धरना–प्रदर्शन

Morning City
 
हाथरसफतेहपुर जिले में तैनात 2024 बैच के राजस्व निरीक्षक सुधीर कुमार की आत्महत्या के बाद तहसील परिसर सासनी में लेखपालों ने जोरदार धरना–प्रदर्शन किया। आरोप है कि अफसरों द्वारा लगातार बढ़ाए जा रहे दबाव, एसआईआर ड्यूटी के नाम पर छुट्टी न मिलने और शादी की तैयारी के चलते बैठक में शामिल न हो पाने पर ईआरओ संजय सक्सैना द्वारा निलंबन की कार्रवाई ने उन्हें गहरे अवसाद में पहुँचा दिया था। शादी से महज एक दिन पहले उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया।

प्रदर्शन कर रहे लेखपालों ने कहा कि अधीनस्थ कर्मचारियों पर इस तरह का अनुचित दबाव मानसिक प्रताड़ना की श्रेणी में आता है और सुधीर कुमार इसी कारण टूट गए। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे से इस प्रकार का शोषण किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लेखपालों ने एसडीएम नीरज शर्मा को ज्ञापन सौंपकर मृतक की माता को पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा एसआईआर कार्य पूर्ण करने की समयसीमा बढ़ाने की मांग की। इसके अलावा अधीनस्थ कर्मचारियों से सम्मानजनक व्यवहार सहित करीब आधा दर्जन बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।

धरना लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अरविंद सेंगर के नेतृत्व में हुआ, जिसमें मोहसिन खान, बलवीर सिंह, नरेंद्र सेंगर, धर्मवीर चौधरी, गौरव चौधरी, सचिन शर्मा, सचिन पुंडीर, विवेक, राखी पचैरी, बरसात सहित सभी लेखपाल शामिल रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment