सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News: सड़क पर खड़े ट्रक में घुसी कार, आगे बैठे बच्चों को मामूली चोंटे आई

by morning on | 2025-12-04 15:39:59

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 161


Mainpuri News: सड़क पर खड़े ट्रक में घुसी कार, आगे बैठे बच्चों को मामूली चोंटे आई

फोटो परिचय- ट्रक से टक्कर होने के बाद कार।

कार के एयरबैग खुलने से बच गया पूरा परिवार

Morning City

मैनपुरीकरहल थाना क्षेत्र में उदी मोड़ पर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे परिवार की कार सैफई बाईपास मोड़ से 50 मीटर दूर खड़े ट्रक में जा घुसी। गनीमत रही कि गाड़ी के अगले दोनों एयरबैग खुल गए। इससे वाहन स्वामी सहित परिवार बाल-बाल बच गया। हालांकि अगली सीट पर बैठे बच्चे चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया।

आगरा के थाना चित्राहाट अंतर्गत सूरज नगर निवासी मंजीत भदोरिया मैनपुरी में किसी रिश्तेदार के यहां से इटावा उदी मोड़ रिंग सेरेमनी में जा रहे थे। जैसे ही मैनपुरी से सैफई बाईपास मोड पर पहुंचे अचानक कार अनियंत्रित हो गई और खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर लगते ही कार में आगे की दोनों एयर बैग खुल गए। इससे मंजीत भदोरिया बाल बाल बच गए जबकि आगे बैठे अभिनव भदौरिया व अन्वी भदौरिया को मामूली चोटें आई गई। दोनों घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भिजवा दिया गया। पुलिस भी पहुंच गई। कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई।

क्या बोले थाना प्रभारी करहल
थाना प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी ने बताया कि मैनपुरी में दिन में नो एंट्री के कारण भारी वाहनों को सैफई बाईपास पर रोक दिया जाता है। इसके चलते हाईवे पर ट्रक खड़े होते हैं। घटना में किसी प्रकार की थाने में तहरीर नहीं आई है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment