सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Hathras News:मंदिर से चोरों ने किए घंटा चोरी

by morning on | 2025-12-04 15:47:43

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 129


Hathras News:मंदिर से चोरों ने किए घंटा चोरी

फोटो -मंदिर के भक्त 

Morning City

हाथरस आगरा अलीगढ रोड स्थिित गांव बिजहारी के माजरा न्यू बिजलीघर कालोनी में एक मंदिर से अज्ञात चोरों ने पीतल के घंटा पार कर दिए। जिसकी शिकायत न्यू बिजलीघर के रामबाबू पुत्र नारायण सिंह ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराई है।

गुरूवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए न्यू बिजलीघर काॅलोनी निवासी रामबाबू पुत्र नारायण सिंह ने कहा है कि बुधवार की देर शाम मंदिर के कपाट बंद कर सभी अपने-अपने घर चले गये। तभी मौका पाकर अज्ञात चोर काॅलोनी के मंदिर से पीतल के घंटे चोरी कर ले गये। सुबह जब भक्त लोग पूजा अर्चना के लिए मंदिर आए तो वहां मंदिर में पीतल के घंटा नहीं मिला तो लोगों ने शोर मचाया। शोरगुल सुनकर अन्य पडौसी एकत्र हो गये। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों के पगचिन्हों पर उन्हें काफी तलाश किया मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। कुछ लोगों ने बताया कि देर शाम कुछ शराबी तत्व मंदिर के आस-पास मंडरा रहे थे, शायद घटना को अंजाम देना उनका ही काम तो नहीं है। रामबाबू ने अज्ञात चारों के खिलाफ कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात चोंरों की तलाश में जुटी है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment