सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:मुस्लिम युवक ने महिला सिपाही को प्रेमजाल में फंसाया

by morning on | 2025-12-06 16:07:49

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 161


Mainpuri News:मुस्लिम युवक ने महिला सिपाही को प्रेमजाल में फंसाया

फोटो परिचय- सांकेतिक तस्वीर।


- महाराष्ट्र ले जाकर बनाया शादी का दबाव, ब्लैकमेल कर रुपए भी ऐंठे

Morning City

मैनपुरी मुस्लिम युवक ने शादीशुदा महिला आरक्षी को प्रेमजाल में फंसाकर मिलने का दवाब बनाया। पति से शिकायत करने की बात कहकर धमकाते हुए खाते में 20 हजार रुपये डलवा लिए। महाराष्ट्र के पुणे ले जाकर कमरे में बंधक बनाकर जबरन शादी का दवाब बनाया। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। जानकारी पाकर पुलिस के साथ पहुंचा भाई किसी तरह महिला आरक्षी को बचाकर लाया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

मूलरूप से रायबरेली क्षेत्र निवासी महिला पुलिसकर्मी मैनपुरी जिले में तैनात है। उनकी सात माह पूर्व प्रतापगढ़ जिले के थाना कुंडा क्षेत्र के गांव पुरवां निवासी गुलफाम उर्फ अरकन अहमद से मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। जब गुलफाम को पता चला कि महिला शादीशुदा है और वह पुलिस विभाग में नौकरी करती है तो वह मिलने का दबाव बनाने लगा। महिला के मना करने पर उसने पति से शिकायत करने की बात कहकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और एक दिसंबर को खाते में 20 हजार रुपये डलवा लिए। पति से रिश्ते खराब होने के डर की वजह से वह उसकी सारी बातें मानती रही। उसने फोन कर जबरन उन्हें मिलने के लिए महाराष्ट्र के पुणे बुला लिया। तीन दिसंबर को बिना किसी को बताए वह पुणे बस स्टैंड पर पहुंच गईं।

सिपाही को अपने कमरे में ले गया आरोपी
जहां आरोपी गुलफाम आया और महिला पुलिस कर्मी को अपने कमरे पर ले गया। उसने कमरा बंद करके धमकाते हुए शादी करने का दबाव बनाया और कहा कि यदि मुझसे शादी नहीं करोगी तो जान से मार दूंगा। मौका पाकर किसी तरह उन्होंने भाई को इसकी जानकारी दी। इस बीच उनका भाई पुलिस के साथ वहां पहुंच गया। पुलिस मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर मैनपुरी ले आई। शुक्रवार महिला पुलिस कर्मी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।

क्या बोले एएसपी सिटी
इस संबंध में एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में वैधानिक कर्यवाही की जा रही है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment