सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Alighar News:सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने किया दान

by morning on | 2025-12-06 16:35:20 Last Updated by morning on2026-01-10 09:34:10

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 141


Alighar News:सशस्त्र  सेना झण्डा दिवस के अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने किया दान



Morning City

अलीगढ़ विंग कमाण्डर जितेन्द्र कुमार चौहान, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने शनिवार को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के सुअवसर पर आयुक्त, अलीगढ मण्डल, अलीगढ श्रीमती संगीता सिंह एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन के साथ ही अपर जिलाधिकारी (नगर) किंशुक श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन, ग्रुप कमाण्डर एनसीसी ग्रुप हेडक्वाटर्स ब्रिगेडियर राजेश गुप्ता, सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प बृजेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार को प्रतीक झण्डे लगाए।

इस अवसर पर उन्होंने मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। उन्होंने बताया कि सैनिकों के कल्याणार्थ इस पावन पर्व को हर्षोउल्लास से मनाया गया और इस अवसर पर उक्त सभी सम्मानितजनों ने उदारतापूर्वक सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में सैनिकों के कल्याण के लिए दान भी दिया।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment