सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

हाथरस-पहलगांव घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने रखा काम बंद

by morning on | 2025-05-01 16:03:47

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 86


 हाथरस-पहलगांव घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने रखा काम बंद

Morning City

हाथरस। तहसील सासनी परिसर में अधिवक्ताओं ने पहलगांव घटना को लेकर हाथरस बंद का सहयोग करते हुए अपना काम बंद रखा। साथ ही पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी की और आतंकियों के कुकृत्य की घोर निंदा की ।गुरूवार को अधिवक्ताओं ने हाथरस बंद के आव्हान पर अपने कार्यकलापों को बंद रखा और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान के कभी इरादे नेक नहीं रहे। हमेशा हिंदुस्तान की आत्मा पर आघात करता रहता है। अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी। इस दौरान महेन्द्र सिंह, प्रशांत पाठक, मनवीर सिंह, सतीष बांगर, राजेश शर्मा, योगेश शर्मा, मधुकर नगाईच, संतोष शर्मा, अरविंद गुप्ता, महेश तोमर, मधुसूदन सिंह, राजू डाक्टर, गिर्राज सिंह, संजीव सिंह, गीतम सिंह, राजन सिंह बघेल, भरत सिंह बघेल, वीपी सिंह, हर्षित लवानियां, योगेन्द्र सिंह, पंकज गौड, आदि मौजूद थे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment