सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Hathras News:झोलाछापों पर कार्रवाई सुस्त, मरीजों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़

by morning on | 2025-12-06 16:41:25

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 145


Hathras News:झोलाछापों पर कार्रवाई सुस्त, मरीजों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़


फोटो -कार्टून 

Morning City

हाथरस जिले में झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग का नियंत्रण कमजोर पड़ता जा रहा है। लंबे समय से विभागीय छापेमारी न होने के कारण बिना डिग्री या संदिग्ध डिग्रियों के सहारे इलाज करने वाले कथित डॉक्टरों की संख्या बढ़ गई है। स्थिति यह है कि कई बार इनके गलत इलाज से मरीजों की जान तक चली जाती है, लेकिन इसके बावजूद विभाग की कार्यवाही धीमी बनी हुई है।

जांच में सामने आया है कि कई कथित डॉक्टरों के पास किसी प्रकार की वैध चिकित्सकीय डिग्री नहीं है। कुछ लोग बाहरी राज्यों की डिग्रियां दिखाकर चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं, जिनकी प्रामाणिकता की विभागीय स्तर पर कोई जांच नहीं की जा रही। कुछ पर यूनानी, आयुर्वेद या होम्योपैथी की डिग्रियां हैं, लेकिन वे खुलेआम एलोपैथी का अभ्यास कर रहे हैं। इससे मरीजों की सेहत के साथ गंभीर खिलवाड़ हो रहा है।

छापेमारी अभियान लंबे समय से न चलने के कारण शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में झोलाछापों का जाल फैल चुका है। स्थानीय लोगों का मानना है कि सख्त कार्यवाही के अभाव में ये कथित डॉक्टर और अधिक निर्भीक हो गए हैं।

सीएमओ हाथरस ने बताया कि झोलाछापों पर कार्रवाई के लिए नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है और समय-समय पर नोटिस भी भेजे जा रहे हैं। जल्द ही विशेष अभियान चलाकर जिलेभर में झोलाछापों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment