सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News:बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी स्कूली बस कई स्कूली बच्चे घायल

by morning on | 2025-12-12 15:27:27

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 182


Mainpuri News:बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी स्कूली बस कई स्कूली बच्चे घायल

फोटो परिचय- सड़क पर बीच में पलटी हुई बस।


कई स्कूली बच्चे घायल, मची चीख पुकार, बाइक से टक्कर के बाद हुआ हादसा

Morning City

कुसमरा/मैनपुरी चौकी क्षेत्र में रामनगर जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार दोपहर हिरौली पुलिया के पास बाइक से टक्कर होने के बाद स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे सीएचसी से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है। 10 अन्य मामूली घायल बच्चों को परिजन घर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटवाया।

कस्बा स्थित जीएम रॉयल इंटरनेशनल स्कूल की बस छुट्टी के बाद शुक्रवार दोपहर बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रही थी, करीब तीन बजे बस जब कुसमरा रामनगर मार्ग पर हिरौली पुलिया के पास पहुंची, तभी सामने से बाइक सवार आ गया। चालक ने बस रोकने का प्रयास किया, मगर बस बाइक सवार को टक्कर मारते हुए मार्ग पर पलट गई। बस पलटते ही उसमें बैठे स्कूली बच्चों में चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग व राहगीरों ने बस से बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

एक छात्र को चोटिल होने पर भर्ती कराया
एक छात्र 10 वर्षीय सिद्धार्थ शाक्य निवासी नगला गुल्ल को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया, वहां से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। हादसे में बस में बैठे 10 बच्चों को मामूली चोट लगी, हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें घर ले गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटवा कर आवागमन सुचारू कराया। पुलिस हादसे की वजह के बारे में जानकारी जुटा रही है।

घटनास्थल पर मची अफरातफरी
स्कूल बस पलटने की सूचना मिलते ही बेचैन हुए अभिभावक घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर बच्चों को सुरक्षित पाकर उन्हें सीने से लगा लिया। हादसे से सहमे बच्चों को परिजन शांत करने के बाद अपने साथ घर ले गए। घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

क्रेन की मदद से हटवाई दुर्घटनाग्रस्त बस
बस से हुए हादसे में स्कूली बच्चों के अलावा बाइक सवार युवक विमलेश निवासी गांव ढढौंस भी घायल हुआ। उसे भी अस्पताल भेजा गया, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हटवाया, बस को हटवाने में ग्रामीणों ने भी सहयोग किया।

चालक तेज रफ्तार में चला रहा था बस
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि चालक स्कूल बस को बेहद तेजी के साथ को ले जा रहा था। जिस वजह से सामने से बाइक को आता देख चालक नियंत्रण खो बैठा। विधायक किशनी ब्रजेश कठेरिया ने भी हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह का कहना है कि हादसा किस वजह से हुआ, इसके बारे में जानकारी की जाएगी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment