सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:सर्राफा की दुकान के ताले तोड़ लाखों के जेवरात चोरी तिजोरी उठा ले गए चोर चोरी से इलाके में फैली सनसनी

by morning on | 2025-12-16 03:13:51 Last Updated by morning on2026-01-11 00:19:00

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 48


Mainpuri News:सर्राफा की दुकान के ताले तोड़ लाखों के जेवरात चोरी तिजोरी उठा ले गए चोर चोरी से इलाके में फैली सनसनी

फोटो परिचय- सीसीटीवी फुटेज में चोर तिजोरी ले जाता हुआ।

Morning City

औंछा/मैनपुरीपिछले कुछ दिनों से सर्दी में पड़ने वाले कोहरे के कारण जनपद में चोर सक्रिय हो गए हैं। कस्बा औंछा में रविवार की रात चोरों ने दो सर्राफा की दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। चोर दुकान से तिजोरी भी उठा ले गए। सोमवार सुबह घटना की जानकारी होने पर लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर सीओ कुरावली फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां टीम ने जांच के लिए नमूने एकत्र कर आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज कब्जे में लिए है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

औंछा निवासी विपिन गुप्ता कस्बा में ही सर्राफा की दुकान किए हैं। रोजाना की तरह रविवार की शाम को दुकान बंद करके वह घर चले गए। रात किसी समय चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 25 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। इसी के पास मनोज वर्मा की दुकान के भी चोरों ने ताले तोड़े और वहां रखी तिजोरी को उठाकर पीछे खाली पड़े खेत में ले गए। जहां चोरों ने तिजोरी का लाक तोड़ उसमें रखे 20 किलो चांदी और 250 ग्राम सोने के आभूषण, 50 हजार की नकदी चोरी कर लिए। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने दुकानों के ताले टूटे देख सर्राफा कारोबारियों को जानकारी दी।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
औंछा थाना क्षेत्र में सर्राफा की दुकान पर हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को वारीकी से देखकर तथ्य हासिल किए है। सीसीटीवी में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि चोर तिजोरी को किस तरीके से उठाकर ले रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश में लग गई है।

मौके पर पहुंचे सीओ कुरावली
सूचना मिलने पर सीओ कुरावली सच्चिदानंद, औंछा इंस्पेक्टर चंद्रपाल सिंह स्वाट और फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां टीम ने साक्ष्य संकलित कर वहां लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाले। सीओ ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगा दी हैं। दोनों ही पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या बोले सीओ कुरावली
इस संबंध में सीओ कुरावली सच्चिदानंद ने बताया कि चोरों की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया जाएगा।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment