सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वास्थ्य

Hathras News:मातृत्व सुरक्षा दिवस पर डेढ सौ गर्भवती महिलाओं की जांच

by morning on | 2025-12-16 16:05:08

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 162


Hathras News:मातृत्व सुरक्षा दिवस पर डेढ सौ गर्भवती महिलाओं की जांच

फोटो -मातृत्व सुरक्षा दिवस में मौजूद चिकित्सक

Morning City


हाथरस आगरा अलीगढ रोड स्थित रोडबेज बस स्टैंण्ड के निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मातृत्व सुरक्षा दिवस मनाया गया। जिसमें एक सौ बयालीस गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। मंगलवार को आयोजित कार्रक्रम में एमओआईसी डॉ. दलबीर सिंह रावत ने महिलाओं को पहले से अधिक भोजन लेने और समय पर टीकाकरण कराने की सलाह दी। डॉ. रुचिकमल और डॉ. शालिनी शर्मा ने इस दौरान करीब डेढ सौ गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। एमओआईसी और डॉ. शालिनी शर्मा ने बताया कि कुछ महिलाओं में हाई रिस्क प्रेगनेंसी पाई गईं। जिनकी आगे की जांच कराई जा रही है। इस दिन सीएचसी में ढाई सौ मरीज पहुंचे, जिन्हें दवाएं दी गईं और जांच की गई। इस अवसर पर डॉ. रुचिकमल, फार्मासिस्ट अनिल जैसवाल, शैलेंद्र कुमार, प्रीति, खुशबू, सीमा, रानी, अभिलाषा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment