सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

गोली लगने संदिग्ध परिस्थति में व्यापारी की मौत पुलिस मामले की जांच में लगी, शव पीएम को भेजा

by morning on | 2025-12-17 15:50:28

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 153


गोली लगने संदिग्ध परिस्थति में व्यापारी की मौत पुलिस मामले की जांच में लगी, शव पीएम को भेजा

फोटो परिचय-व्यापारी संजीव का फाइल फोटो।

Morning City

कुसमरा/मैनपुरी चौकी क्षेत्र के रामनगर में मंगलवार की देर शांय को एक सर्राफा व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कुसमरा क्षेत्र के रामनगर निवासी 50 बरसी सर्राफा व्यापारी संजीव वर्मा गांव में ही दुकान किए हुए हैं, मंगलवार देर शाम घर आए और कुछ देर रुक कर बाहर निकल गए गोली चलने की आवाज सुनकर उनके परिजन और आसपास के लोग एकत्रित हो गए घर से कुछ दूर चक्की के पास संजीव का लहूलुहान शव चारपाई पर पड़ा था, सीधे हाथ के पास तमंचा पड़ा था।

फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्रित किए
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने एकत्रित किए, तमंचे को भी कब्जे में ले लिया। सर्राफा व्यापारी ने खुदकुशी की है या उनकी हत्या की गई है, पुलिस इसके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। व्यापारी के शव को मोर्चरी भेजा गया। मामले की जानकारी होने के बाद परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment