सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Hathras News:रामबाग कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों में मारपीट, मचा हड़कंप

by morning on | 2025-12-18 15:13:46

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 153


Hathras News:रामबाग कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों में मारपीट, मचा हड़कंप

फोटो -छात्रों के दो गुटों में मारपीट होते हुए 

Morning City

हाथरस थाना हाथरस गेट क्षेत्र स्थित रामबाग कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों के बीच अचानक मारपीट हो गई। देखते ही देखते विवाद उग्र हो गया और दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे। झगड़े के दौरान दर्जनों छात्र सड़क पर आ गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई। इस दौरान कुछ छात्र एक छात्र को पीटते हुए घटनास्थल से ले जाते हुए भी दिखाई दिए, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। भगदड़ के दौरान सड़क किनारे खड़ी एक बाइक गिर गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर भीड़ हटवाई और मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपीट के कारणों का पता लगाया जा रहा है तथा दोषी छात्रों की पहचान की जा रही है। घटना के बाद से कॉलेज के बाहर कुछ समय तक तनाव का माहौल बना

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment