सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य धरना प्रदर्शन

Mainpuri News:1.25 करोड़ की चोरी का पर्दाफाश न होने व्यापारियों में आक्रोश

by morning on | 2025-12-18 15:21:33

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 115


Mainpuri News:1.25 करोड़ की चोरी का पर्दाफाश न होने व्यापारियों में आक्रोश

फोटो परिचय-धरने पर बैठे व्यापारियों से बात करते औंछा इंस्पेक्टर चंद्रपाल सिंह।


बाजार बंद करके किया धरना प्रदर्शन, इंस्पेक्टर ने चार दिन में खुलासा का दिया आश्वासन्

Morning City

मैनपुरीऔंछा थाना क्षेत्र में सराफा की दो दुकानों से ताले तोड़कर एक करोड़ से अधिक आभूषण चोरी की घटना का पर्दाफाश न होने से नाराज व्यापारियों ने गुरुवार को बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यापारी घटना के पर्दाफाश की मांग पर अड़ गए। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर औंछा ने व्यापारियों को चार दिन के अंदर चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर 15 मिनट में धरना प्रदर्शन समाप्त करा दिया है।
ज्ञात हो कि औंछा कस्बा निवासी विपिन गुप्ता जसराना रोड पर सराफा की दुकान किए हुए हैं। उनके पास ही मनोज कुमार वर्मा की भी दुकान है। रोजाना की तरह 15 दिसंबर की शाम को वह लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद करके घर चले गए। रात में किसी समय नकाबपोश चोरों ने विपिन गुप्ता के सांई ज्वैलर्स की दुकान के ताले तोड़ अंदर प्रवेश किया। अलमारी व तिजोरी के लॉक तोड़ने के बाद वहां रखे करीब 120 ग्राम सोने, 12 किलो चांदी के आभूषण तथा 2.50 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। इसके बाद चोरों ने मनोज वर्मा की देव ज्वैलर्स के ताले तोड़ अंदर प्रवेश किया और वहां रखी तिजोरी में से 50 हजार रुपये चोरी कर अलमारी को उठाकर पीछे खेत में ले गए।

पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस खाली हाथ
वहां चोरों ने अलमारी के ताले तोड़ने के बाद उसमें रखे 250 ग्राम सोने, 21 किलो चांदी के आभूषण निकाल लिए। चोरी की ये घटना वहां लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। पांच दिन बीतने के बाद भी घटना का राजफाश न होने से व्यापारियों में नाराजगी फैल गई। गुरुवार सुबह व्यापारियों ने दुकानें बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप
व्यापारियों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द घटना का राजफाश किए जाने की मांग रखी। जानकारी पाकर औंछा इंस्पेक्टर चंद्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने व्यापारियों से वार्ता की और चार दिन के अंदर चोरों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किए जाने का आश्वासन दिया।

इंस्पेक्टर की बात से सहमत हुए व्यापारी
इंस्पेक्टर की बात से सहमत होकर करीब 15 मिनट बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दुकानें खोल दी हैं। इस संबंध में औंछा थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रपाल सिंह सिंह ने बताया कि घटना के पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की चार टीमें लगातार काम कर रही हैं। एक सप्ताह के अंदर प्रकरण का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment