सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य खेल

Mainpuri News:खेल को हमेशा खेल भावना से ही खेलना चाहिए रिद्धिमा वर्ल्ड स्कूल में तीन दिवसीय प्रो. कबड्ड़ी प्रतियोगिता

by morning on | 2025-12-18 15:45:26

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 190


Mainpuri News:खेल को हमेशा खेल भावना से ही खेलना चाहिए  रिद्धिमा वर्ल्ड स्कूल में तीन दिवसीय प्रो. कबड्ड़ी प्रतियोगिता

फोटो परिचय- मुख्य अतिथि का स्वागत करते राजन चौहान और सीपी पांडेय

Morning City


मैनपुरी शहर के देवी बाईपास रोड स्थित रिद्धिमा वर्ल्ड स्कूल के तत्वावधान में गुरुवार को सहोदय स्कूल एसोसिएशन सीबीएसई द्वारा रिद्धिमा वर्ल्ड स्कूल परिसर में प्रो. कबड्ड़ी इंबेंट स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन में जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया। उन्होने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

उन्होने कहा कि खेल कोई हारता और जीतता नहीं है। खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, जिले में सीबीएसई महोदय स्कूल एशोसशयन द्वारा प्रो कबड््ी का आयोजन पहली बार रिद्धिमा वर्ल्ड स्कूल में कराया गया है। इस सफल आयोजन के लिए रिद्धिमा वर्ल्ड स्कूल परिवार को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं है। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में 27 सीबीएसई स्कूल की टीमे प्रतिभाग कर रहीं है।

प्रतियोगिता शुभारंभ में यह रहे मौजूद
इस अवसि पर पैराडाइज स्कूल के प्रधानाचार्य सीपी पांडेय जिला सवन्वयक डीएस चौहान, हरदीप सिंह, सुशील जैन, सुनील वर्मा, प्रधानाचार्य राजन चौहान, अमित कुमार, अजय गुप्ता, गौरव जैन, प्रबंध निदेशक संजय चौहान, प्रधानाचार्य रुचि चौहान आदि मौजूद रहे। प्रबंध निदेशक और प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियो को पटका पहनाकर स्वागत किया।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment