सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Agra News:अवैध भंडारण पर गिरी गाज, 256 पैकेट यूरिया सीज

by morning on | 2025-12-19 16:36:01

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 114


Agra News:अवैध भंडारण पर गिरी गाज, 256 पैकेट यूरिया सीज


डीएम के निर्देश पर एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा ने की कार्यवाही, लाइसेंस निरस्तीकरण व एफआईआर दर्ज कराने के दिए आदेश

Morning City
 
आगरा.शासन एवं जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में यूरिया की काला बाजारी एवं अवैध भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही किये  जाने हेतु ’उप जिलाधिकारी फतेहाबाद स्वाति शर्मा’ के द्वारा तहसीलदार फतेहाबाद की अगुवाई में टीम गठित की गयी । तहसीलदार फतेहाबादॉ कृषि विभाग की टीम एवं पुलिस बल की उपस्थिति में 19.दिसंबर को तहसील फतेहाबाद क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण में पाया गया कि बाह रोड फतेहाबाद देहात पर पूर्व संचालित ढाबा के खंडहर में लगभग 256 पैकिट यूरिया अवैध भंडारित पाया गया। भंडार मालिक ’मै राधे राधे खाद बीज भण्डार फतेहाबाद द्वारा बताया गया कि उक्त भंडार मेरा है जिसे साई ट्रेडर्स शमसाबाद से क्रय किया गया है। जांच में मालिक द्वारा दिखाए गए भण्डारित सूचना पूर्णतः गलत पाई गई ।  निरीक्षण में प्राप्त अवैध यूरिया को राजकीय कृषि बीज भण्डार फतेहाबाद में रखवा दिया गया है। पकडे हुए यूरिया के सीज की कार्यवाहीॉ दुकान के लाईसेस निरस्तीकरण की कार्यवाही एवं भण्डारण कर्ता के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही पृथक से की जा रही है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment