सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Alighar News:डीएम ने तहसील में लगाया जनता दरबार, संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों को मिली राहत

by morning on | 2025-12-20 15:44:33

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 155


Alighar News:डीएम ने तहसील में लगाया जनता दरबार, संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों को मिली राहत



 

सुशासन सप्ताह में जनशिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण के दिए निर्देश

 Morning City

अलीगढ़शासन की मंशा के अनुरूप सुशासन सप्ताह में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन तहसील खैर पहुंचे। डीएम ने तहसील खैर में आमजन की समस्याओं की सुनवाई की। आम जनमानस से सीधे संवाद कर उन्होंने शिकायतों को गंभीरता से सुना और कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कराया। उन्होंने बताया कि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री अटल विहारी बाजपेयी जी जयंती 25 दिसंबर के उपलक्ष में प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों का जनशिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण पर जोर रहेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निराकरण कर सुशासन दिवस की सार्थकता सिद्ध करें।

संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, आपूर्ति, विद्युत सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 45 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 07 शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया। शेष प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता रखें और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम ने विशेष रूप से भूमि विवाद, पेंशन, आवास, राशन कार्ड, विद्युत आपूर्ति एवं मनरेगा से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अनावश्यक रूप से लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन, उपजिलाधिकारी खैर शिशिर सिंह, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment