सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Hathras News:सासनी गेट चौराहे पर ट्रैफिक कर्मी की दबंगई, बाइक सवार को जड़ा तमाचा

by morning on | 2025-12-20 16:05:50

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 124


 Hathras News:सासनी गेट चौराहे पर ट्रैफिक कर्मी की दबंगई, बाइक सवार को जड़ा तमाचा


फोटो -पीड़ित  बाइक सवार

Morning City


हाथरसजनपद में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मनमानी और अराजकता के आरोप लगातार सामने आ रहे हैं। नो एंट्री का सख्ती से पालन कराने में नाकाम ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी कड़ी में सासनी गेट बड़े चौराहे पर शुक्रवार को एक मामला सामने आया, जहां एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बाइक सवार युवक के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे तमाचा मार दिया।


पीड़ित युवक ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी कौशल यादव ने बिना किसी ठोस कारण के उसे रोका और बहस के दौरान अचानक तमाचा जड़ दिया। इस घटना से आक्रोशित होकर मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई और चौराहे पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। स्थिति बिगड़ती देख कुछ संभ्रांत नागरिकों ने बीच-बचाव कर युवक को समझाया और मामला शांत कराया।


स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी नो एंट्री क्षेत्र में अपनी जेब भरने के लिए बड़े वाहनों को आसानी से प्रवेश दे देते हैं, जबकि आम नागरिकों को बेवजह परेशान किया जाता है। लोगों का कहना है कि यह सब ट्रैफिक इंचार्ज की जानकारी और देखरेख में हो रहा है, जिसके कारण नो एंट्री के बावजूद भारी वाहन बेरोकटोक गुजर रहे हैं।


घटना के बाद से क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी व्याप्त है। नागरिकों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment