सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य उपलब्धि

Hathras News:एम्स दिल्ली की नेत्र रोग पीजी रेजिडेंट्स में हाथरस की मानवी बंसल को गोल्ड मेडल

by morning on | 2025-12-22 15:24:30

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 173


Hathras News:एम्स दिल्ली की नेत्र रोग पीजी रेजिडेंट्स में हाथरस की मानवी बंसल को गोल्ड मेडल

फोटो -मानवी बंसल

Morning City

हाथरसजनपद की बेटी मानवी बंसल ने एम्स नई दिल्ली में नेत्र रोग (ऑफ्थैल्मोलॉजी) पीजी रेजिडेंट्स की फाइनल परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल के लिए चयनित होकर हाथरस का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से जिले में खुशी और गर्व का माहौल है।मानवी बंसल शहर की गिर्राज कॉलोनी निवासी हैं। उनके पिता राजकुमार अग्रवाल हींग कारोबारी हैं, जबकि माता सोनल अग्रवाल समाजसेवा से जुड़ी रहती हैं। मानवी ने डीपीएस अलीगढ़ से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और इसके बाद एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान वे लगातार मेधावी रहीं।वर्ष 2023 में मानवी का चयन एम्स नई दिल्ली में नेत्र रोग पीजी कोर्स के लिए हुआ था। कड़ी प्रतिस्पर्धा और कठिन प्रशिक्षण के बीच उन्होंने फाइनल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक अंक हासिल किए, जिसके चलते उन्हें गोल्ड मेडल के लिए चुना गया।मानवी की सफलता पर शिक्षकों, चिकित्सकों, समाजसेवियों और परिचितों ने बधाइयां दी हैं। लोगों का कहना है कि उनकी उपलब्धि युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह साबित करती है कि निरंतर मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है।मानवी की बड़ी बहन पलक बंसल सेंट स्टीफन हॉस्पिटल नई दिल्ली में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत हैं, जबकि छोटा भाई शिव बंसल दिल्ली से चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा है। परिवार में शिक्षा और परिश्रम की मजबूत परंपरा दिखाई देती है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment