सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य धरना प्रदर्शन

Mainpuri News:महिलायें लगातार कर रहीं गांव में देशी शराब ठेका का विरोध 11 दिन पहले प्रदर्शन करके बंद करा दिया था देशी शराब ठेका

by morning on | 2025-12-22 16:05:50

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 152


Mainpuri News:महिलायें लगातार कर रहीं गांव में देशी शराब ठेका का विरोध 11 दिन पहले प्रदर्शन करके बंद करा दिया था देशी शराब ठेका

फोटो परिचय-  शिवपुरा गांव में शराब ठेका का विरोध करतीं महिलायें।

- महिलाएं डीएम कार्यालय पर कर चुकी धरना प्रदर्शन, उनका कहना नहीं खुलने देंगे ठेका

Morning City

आलीपुर खेड़ा/मैनपुरी विकास खंड सुल्तानगंज के गांव शिवपुरा में देशी शराब ठेका खोले जाने का गांव की महिलाएं पिछले 11 दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहीं है। महिलाओं का कहना है कि वह गांव में शराब ठेका किसी भी कीमत पर नहीं खुलने देंगी, उनका कहना है कि यह ठेका अपूरपुर गांव का है जो बेवर विकास खंड का गांव है वह शिवपुरा से दो किलोमीटर दूर है। शिवपुरा की महिलाओं ने तय कर लिया है कि वह शिवपुरा से ठेका हटवाने के लिए पूरी कोशिश करेंगी।

ज्ञात हो कि भोगांव क्षेत्र के गांव शिवपुरा में करीब एक सैंकड़ा महिलाओं ने 11 दिन पूर्व देशी शराब ठेका के सामने धरना प्रदर्शन करके ठेका बंद करा दिया था, महिलाओं के लगातार प्रदर्शन के बाद भी ठेका के विरुद्ध प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके बाद गांव महिलाओं का धरना प्रदर्शन अब आंदोलन का रुप ले चुका है। उनका कहना है कि जब तक ठेका गांव से नहीं हट जाता तब तक वह चुप बैठने वाली नहीं है। शिवपुरा की महिलाएं शराब ठेका के सामने ही डेरा जमाकर बैठ गई है। वह कहतीं है कि वह शराब ठेका किसी भी कीमत पर नहीं खुलने देंगी। महिलायें अब तो खाना भी शराब ठेका के सामने ही बना रहीं है।

शराब ठेका अपूरपुर के नाम हुआ था आवंटित
शिवपुरा निवासी शिमला देवी ने बताया कि ठेका देशी शराब अपुरपुर के नाम से शशि प्रभा पाल ने नाम आवंटित हुआ है। और शिवपुरा गांव में खोल दिया है जबकि हमारा गांव इस ग्राम पंचायत में भी नहीं है और न ही विकासखण्ड है। अपुरपुर ब्लॉक वेबर में पड़ता है। जबकि उनका गांव अपुरपुर से दो किमी दूर है। वहीं गांव की महिलाओं स्कूली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार व छेड़खानी जैसी घटनाएँ हो रहीं है।

डीएम, एसडीएम को भी दिया गया ज्ञापन
राजवती का कहना है कि जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी से लेकर आला अधिकारियों को उनके ऑफिस में सभी महिलाओं ने ज्ञापन दिया है, फिर भी ठेका को हटाया नहीं गया, जबकि हम महिलाओं ने अब आंदोलन कर दिया है, यह आंदोलन जब तक रहेगा जब तक ठेका जंहा के लिए आवंटित हुआ है वहां नहीं जाता तब तक ठेका खुलने नहीं देंगे, तब तक महिलाओं का आंदोलन जारी रहेगा।

यह महिलायें कर रहीं विरोध प्रदर्शन
गांव शिवपुरा निवासी मिथलेश लोधी, सीमा देवी, ओमवती, गुड्डी देवी, मीना, कमलेश, शांति देवी, शशि, सरोजनी, रजनी, किताब श्री, नीटी, मीरा देवी, मनोरमा देवी, मंजू देवी, फूल श्री, राजवती, श्यामा, अर्पणा, अबन्ती देवी आदि मौजूद थीं।

क्या बोलीं एसडीएम भोगांव
शिवपुरा गांव में देशी शराब ठेका खुलने का महिलाओं द्वारा विरोध किए जाने का मामला उनके संज्ञान में है। शिवपुरा गांव में जो ठेका खोला गया है जिस जगह पर ठेका खोला गया है वह हिस्सा अपूरपुर गांव का है। शराब ठेका मानक के अनुूसार ही सुचालित किया जा रहा है। इस पूरे मामले पर उनकी निगाह है। जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा।- संध्या शर्मा, एसडीएम भोगांव।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment