सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News:हाईवे पर कोहरे के कारण आपस में टकरायें ट्रक नेशनल हाईवे प्राधिकरण से नहीं मिली कोई सहायता

by morning on | 2025-12-22 16:11:28

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 169


Mainpuri News:हाईवे पर कोहरे के कारण आपस में टकरायें ट्रक नेशनल हाईवे प्राधिकरण से नहीं मिली कोई सहायता

फोटो परिचय-नेशनल हाईवे पर खड़ा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक।


Morning City


बेवर/मैनपुरी। सोमवार की अलसुबह नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के बीच गांव मनिकापुर के निकट एक ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण दो ट्रक आपस में टकरा गए, जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में लोहे का सामान लदा था, जो गोरखपुर से अलीगढ़ के चण्डौस जा रहा था।

जानकारी के अनुसार हाईवे पर मनिकापुर गांव के पास आगे चल रहे वाहन ने अचानक होटल पर मुड़ने के लिए ब्रेक लगाई, जिससे पीछे चल रहे ट्रक चालक ने भी अचानक ब्रेक लगाई। लेकिन ट्रक वाहन में टकरा गया। घने कोहरे के कारण संतुलन बिगड़ गया और ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि इस दौरान यातायात पूरी तरह प्रभावित नहीं हुआ, लेकिन दुर्घटनाग्रस्त ट्रक काफी देर तक हाईवे पर खड़ा रहा, जिससे अन्य वाहनों के टकराने की आशंका बनी रही और वाहन चालकों में भय का माहौल रहा।

हाईवे की सेवाओं पर सवालिया निशान
ट्रक चालक सोनू कुमार ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे घटना की सूचना नेशनल हाईवे हेल्पलाइन नंबर पर दी गई, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद नेशनल हाईवे प्रशासन की ओर से कोई सहायता मौके पर नहीं मिली। चालक के अनुसार करीब 11 बजे तक भी ट्रक हटाने या सहायता के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। घटना के बाद हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता पर सवाल खड़े हो गए हैं।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment