सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:मैनपुरी की मतदाता सूची में दो लाख से ज्यादा नाम हटेंगे

by morning on | 2025-12-28 17:02:37

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 184


Mainpuri News:मैनपुरी की मतदाता सूची में दो लाख से ज्यादा नाम हटेंगे

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।


मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित के नाम मतदाता सूची से हटाए गए

Morning City

मैनपुरी चार नवंबर से चल रही एसआईआर की प्रक्रिया 26 दिसंबर की रात में पूरी कर ली गई। अब 31 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जारी किया जाएगा। एसआइआर से पहले वोटर लिस्ट में शामिल 1403413 मतदाताओं में से लगभग 2 लाख से अधिक मतदाता घट जाएंगे। इनमें मृतक मतदाताओं के साथ अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित मतदाता भी शामिल हैं।

ज्ञात हो कि देश भर के साथ जनपद में भी चार नवंबर से एसआईआर की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके तहत चार दिसंबर तक बीएलओ को गणना प्रपत्र मतदाताओं से भरवा कर जमा कराने थे। इस अवधि में काम पूरा न होने की स्थिति में चुनाव आयोग ने बाद में यह तिथि बढ़ाकर 26 दिसंबर तक कर दी। मैनपुरी जनपद में चार विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसनमें 1403413 मतदाता हैं, एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान 67 हजार से अधिक ऐसे वाटर मिले हैं जो अनुपस्थित पाए गए। 99066 ऐसे लोग भी पाए गए जो स्थाई रूप से मैनपुरी से स्थानांतरित हो चुके हैं। 18042 मतदाता पहले से दूसरे स्थान की वोटर लिस्ट में शामिल थे। वहीं 38649 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। इन सभी को वोटर लिस्ट से हटाया गया है। वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए अनुपस्थित, स्थानांतरित लोगों का खास सत्यापन किया गया। ताकि कोई आरोप न लगे।

31 को सामने आएगी असली तस्वीर
प्रक्रिया के दौरान बीएलओ अनुपस्थित वोटर के घर तीन-तीन बार गए ताकि उनके बारे में कुछ पता लगाया जा सके। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया तो फिर अनुपस्थित मिले 67 हजार से अधिक वोटरों को सूची से बाहर कर दिया गया। निर्वाचन से जुड़ी इस प्रक्रिया का फाइनल डेटा 31 दिसंबर को जारी होगा। इसके बाद असली तस्वीर सामने आएगी कि मतदाता सूची की असल स्थिती क्या है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment