सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Mainpuri News:मैनपुरी में भृष्टाचार की भेंट चढ़ी जल जीवन मिशन योजना बीते दो सालों में टिंडोली में नहीं बन सकी पानी की टंकी

by morning on | 2025-12-28 17:12:14

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 69


Mainpuri News:मैनपुरी में भृष्टाचार की भेंट चढ़ी जल जीवन मिशन योजना बीते दो सालों में टिंडोली में नहीं बन सकी पानी की टंकी

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।


अधिवक्ता देवेंद्र कटारिया ने उठाई आवाज, जल निगम करता है खानापूर्ति

Morning City

मैनपुरी सदर तहसील क्षेत्र के गांव टिंडोली में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति के लिए केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल हर घर नल योजना के तहत गांव में पानी की टंकी का निर्माण 172.63 लाख रुपए की लागत से ग्राम वासियों को घर-घर पानी पहुंचाने की योजना के तहत पानी की टंकी की मंजूरी हुई थी, जिसमे ग्राम प्रधान द्वारा बताई गई जमीन जो नगला अमर सिंह में चिन्हित की गई थी।

जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत टिंडोली के मजरा सीतापुर एवं नगला अमर सिंह में जल निगम द्वारा एनसीसी कंपनी लिमिटेड द्वारा पाइपलाइन बिछाई गई थी, जिसके लिए सड़कों को काट कर पाइपलाइन बिछाई गई, किंतु पानी की टंकी का निर्माण कार्य विगत दो वर्षों में शुरू नहीं किया गया, पानी की लाइन बिछाई जाने के बाद एनसीसी कंपनी द्वारा पानी की आपूर्ति हेतु पानी की बोरिंग करा कर पानी की सप्लाई चालू कर दी गई और सोलर प्लेट भी लगाई गई। किंतु 172.63 लाख रुपए की लागत से बनाई जाने वाली पानी की टंकी का निर्माण कार्य 2025 के समाप्त होने तक शुरू नहीं किया गया, इसके लिए ग्राम टिंडोली के अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया द्वारा पूर्व में भी पानी की टंकी निर्माण कार्य एवं जल आपूर्ति घर-घर नहीं पहुंचने की शिकायत आईजीआरएस पर की गई थी, जिस पर जल निगम के अधिकारियों द्वारा 2026 में पानी की टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण करने की रिपोर्ट लगाई गई थी, किंतु अब 2025 समाप्त होने के बावजूद भी आज दिन तक पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। और ना ही घरों में पानी पहुंच रहा है।

पाइपलाइन के पानी में प्रेसर नहीं होता
अधिवक्ता का कहना है कि गांव टिंडोली की पानी की टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, पानी की पाइप लाइन जो बिछाई गयी है, उसमें कभी कभार पानी आता है, उसमें कोई भी प्रेशर नहीं होता हैं, पानी की पाइप लाइन कहीं कहीं पर फूटी पाइप लाइन डाली गई है, उसका आपरेटर उसी गांव का है जो मन माफिक पानी छोड़ता है। जिसकी कई शिकायते भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।

योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा
गांव टिंडोली के ग्रामीणों का कहना हैं कि गर्मियों के दिनों में वे पानी को लेकर बेहद ही परेशान रहे, गांव में जो हैंडपंप लगे हुए है वह खराब हो गए, जब इसकी शिकायत करने गए तो ग्राम प्रधान द्वारा उनको ठीक नहीं कराया गया, उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर कुछ हैंडपंप ठीक करा दिए गए, ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की करोड़ों रुपए का योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।

पानी की टंकी का निर्माण कराने की मांग
गांव टिंडोली के ग्रामीण और अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया ने योजना के तहत गांव में कराए गए कार्य की जांच कराने सहित पानी की टंकी का निर्माण कराने की मांग की है। ग्रामीण रामकिशोर ने बताया कि कई हैडपंप भी इस गर्मी में खराब हो गए थें, लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है, इस गांव की कोई सुनवाई नहीं होती है, ग्रामीण नितिन कठेरिया ने बताया कि पाइपलाइन कई जगह टूटी पड़ी ह,ै पानी की टंकी का निर्माण कार्य अभी तक शुरु नहीं कराया गया है, ना कोई अधिकारी ना कोई कर्मचारी इस तरफ ध्यान दे रहा है।

टिंडोली के ग्रामीणों को किया गया जागरुक
मैनपुरी की संस्था आईएसए विद्या बाल कल्याण सेवा सदन द्वारा गांव टिंडोली में ग्रामीणों को जागरुक किया गया, ग्रामीणों ने बताया कि विद्या बाल कल्याण सेवा सदन संस्था द्वारा समय समय पर गांव में लोगो को भृष्टाचार सहित जल जीवन मिशन को लेकर जागरुक किया जाता है। विद्या बाल कल्याण सेवा सदन द्वारा गांव में बैठकें की जाती हैं, जिसमें महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती है।

जिम्मेदारी से दूर भाग रहे जल निगम अधिकारी
गांव टिंडोली में जल जीवन मिशन योजना में किए गए भृष्टाचार को लेकर जब जल निगम के अधिशाषी अभियंता अंकित यादव और सहायक अभियंता सीबी त्यागी को फोन किया गया तो उनके द्वारा कई बार कॉल जाने के बाद भी फोन नहीं उठाया गया, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि जल निगम के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment