सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:मैनपुरी में दिनदहाड़े दंपती को गोली मारकर लूट जेवरात, नकदी लूट ले गए, गंभीर घायल दंपती सैफई पीजीआई रेफर

by morning on | 2026-01-01 16:01:08 Last Updated by morning on2026-01-09 23:06:41

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 156


Mainpuri News:मैनपुरी में दिनदहाड़े दंपती को गोली मारकर लूट  जेवरात, नकदी लूट ले गए, गंभीर घायल दंपती सैफई पीजीआई रेफर

फोटो परिचय- घटनास्थल के पास मौजूद भीड़।

Morning City

मैनपुरीनए साल के पहले ही दिन कोतवाली सदर क्षेत्र में करहल मार्ग पर सिंहपुर नहर पुल के निकट कार पर आए बदमाशों ने बाइक सवार दंपती को गोली मार आभूषण- नकदी की लूट कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपती को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। एसपी के निर्देश पर पुलिस की दो टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।

थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी दिलीप कुमार पत्नी दिव्या के साथ गुरुवार की दोपहर एक बजे बाइक से मैनपुरी शहर जा रहे थे। जब बाइक करहल रोड पर सिंहपुर नहर पुल के निकट पहुंची। तभी नहर पुल के पास आई आर्टिका कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक को रोक लिया। बदमाश आभूषण और नकदी लूटने लगे। विरोध करने पर बदमाश दंपती को गोली मार मैनपुरी की तरफ भाग गए। घटना से वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

एसपी ने अस्पताल पहुंच दंपती का जाना हाल
जानकारी मिलने पर एसपी गणेश प्रसाद साहा जिला अस्पताल पहुंच गए, जिन्होने घटना के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही गंभीर घायल दंपती का हालचाल जाना। जिला अस्पताल में दंपती की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया।

बदमाशों की तलाश को दो टीमें गठित
एसपी ने वारदात की जानकारी करने के बाद लूट के मामले का खुलासा करने और बदमाशों की तलाश के लिए दो टीमसे का गठन किया, दोनो ही टीमे बदमाशो की तलाश में लग गई है।

क्या बोले एसपी मैनपुरी
बाइक सवार दंपती से लूट की जानकारी मिली थी, घटना के संबंध में जानकारी की गई है। बदमाशो की तलाश के लिए टीमो का गठन कर दिया गया, टीमें बदमाशों की तलाश कर रहीं है। पुलिस द्वारा जल्द ही मामले का पर्दाफाश करके बदमाशो को जेल भेजा जाएगा।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment