सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Mainpuri News:ग्राम सभा जासमई को ब्लॉक बनाने की मांग करके किया प्रदर्शन ग्रामीणों ने प्रदर्शन करके अपनी आवाज की बुलंद, 22 साल से चली आ रहीं मांग

by morning on | 2026-01-02 16:28:13

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 71


Mainpuri News:ग्राम सभा जासमई को ब्लॉक बनाने की मांग करके किया प्रदर्शन ग्रामीणों ने प्रदर्शन करके अपनी आवाज की बुलंद, 22 साल से चली आ रहीं मांग

फोटो परिचय- प्रदर्शन करके ब्लॉक की मांग करते ग्रामीण।

Morning City

किशनी/मैनपुरी तहसील किशनी, विकासखंड बेबर की ग्राम सभा जासमई को ग्रामसभा से बदलकर विकास खंड करने की मांग 2003 से चली आ रही है इसी को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को क्षेत्र के मोहकमपुर पुलिया पर करीब दो दर्जन लोगों ने प्रदर्शन किया और कहा की ग्राम सभा जासमई को विकासखंड घोषित करने के लिए वह 22 वर्षों से जद्दोजहद कर रहे हैं। जब भारतीय जनता पार्टी सरकार में नहीं थी उस समय वर्तमान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जासमई आए थे और उन्होंने जासमई को विकासखंड बनाने का भरोसा दिलाया था।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस बारे में भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री से गुहार लगाई तथा कई बार मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय द्वारा आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र लिखें लेकिन अभी तक मामला ठंडे बस्ती में पड़ा हुआ है। ग्रामीण अर्जुन सिंह ने बताया की करीब 10-12 वर्ष पहले मोकमपुर पुलिया को लोग अपराधिक क्षेत्र के तौर पर जानते थे जब से योगी सरकार का प्रदेश में शासन हुआ है तब से यह क्षेत्र शांतिपूर्ण हो गया है उन्होंने मोहकमपुर चौराहे को दीवान अर्जुन सिंह चौराहा करने की मांग की। उनका कहना है की चौराहे से सैकड़ो गांव जुड़े हुए हैं एक रास्ता रामनगर होते हुए किशनी के लिए जाता है, दूसरा जासमई के लिए तीसरा कैथोली के लिए और चौथी सड़क बिशुनगढ़ होते हुए छिबरामऊ कन्नौज के लिए चली जाती है।

ग्राम सभा का संपर्क मार्ग हो चुका जर्जर
धर्मेंद्र भदौरिया बे बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर शिवभक्त कांवरिये इसी मार्ग से होकर आते जाते हैं परंतु यह मार्ग ऊबड़खाबड़ होने के कारण अक्सर शिव भक्त कांवड़ियों की कांबड़ खंडित हो जाती है। उन लोगों ने कई बार प्रदर्शन किया, जिलाधिकारी स्वयं मौके पर आए परंतु खड्डों में गिट्टी भरने के अलावा कभी डामरीकरण नहीं किया गया। इस कारण इस मार्ग पर अक्सर बाइक सवार दुर्घटना दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

अगर विचार नहीं किया तो होगा आंदोलन
ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो जल्दी ही वह आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे। मांग करने वालों में सिद्धांत सिंह चौहान अशोक चौहान सुशील चौहान राजेश चौहान अरुण चौहान नरेंद्र सिंह राठौर सुरेंद्र सिंह चौहान कल चौहान पप्पू चौहान सुरेश चौहान राजपाल चौहान पंकज चौहान अरविंद सिंह अजय पाल बीनू भदोरिया कश्मीर शाक्य शिवकुमार चौहान तथा उदयवीर चौहान शामिल थे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment