सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:अवैध हूटर और रसूख दिखाने वालों पर आगरा पुलिस का हंटर, चेकिंग अभियान में दर्जनों वाहनों के कटे चालान

by morning on | 2026-01-02 17:12:07

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 125


Agra News:अवैध हूटर और रसूख दिखाने वालों पर आगरा पुलिस का हंटर, चेकिंग अभियान में दर्जनों वाहनों के कटे चालान


Morning City

आगरा ताजनगरी की सड़कों पर नियमों को ताक पर रखकर और अवैध रूप से हूटर व सायरन का प्रयोग कर रसूख दिखाने वालों के विरुद्ध आगरा पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शुक्रवार, 02 जनवरी 2026 को पुलिस उपायुक्त (यातायात) के कुशल निर्देशन में शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर एक व्यापक और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वाले और सड़कों पर अराजकता फैलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई।

अक्सर यह देखा जाता है कि कई लोग अपने निजी वाहनों पर अवैध रूप से हूटर और सायरन लगाकर स्वयं को वीआईपी दर्शाने की कोशिश करते हैं और यातायात व्यवस्था में बाधा डालते हैं। आगरा ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे रसूखदारों पर शिकंजा कसते हुए कई वाहनों को रोककर मौके पर ही उनके हूटर उतरवाए और भारी जुर्माना वसूला। इस विशेष अभियान के तहत न केवल हूटर, बल्कि वाहनों पर लगी काली फिल्म, नंबर प्लेट पर अवैध रूप से पदनाम लिखवाने, बिना हेलमेट या सीटबेल्ट के वाहन चलाने और तीन सवारी बैठाने वाले चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की गई।

यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें और सड़क सुरक्षा नियमों का पूर्णतः पालन करें। पुलिस प्रशासन ने किसी भी प्रकार की सहायता, सुझाव या यातायात संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 9454457886 भी जारी किया है। ट्रैफिक अधिकारियों का स्पष्ट संदेश है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और जाम मुक्त आगरा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान आगे भी बिना किसी रियायत के निरंतर जारी रहेगा।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment