सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य उपलब्धि

Mainpuri News:गोल्ड मेडल जीतकर लौंटी खुश्बू नंदा का भव्य स्वागत निषाद समाज के लोगो ने तिरंगा हाथ में निकाली यात्रा

by morning on | 2026-01-04 16:03:12

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 122


Mainpuri News:गोल्ड मेडल जीतकर लौंटी खुश्बू नंदा का भव्य स्वागत निषाद समाज के लोगो ने तिरंगा हाथ में निकाली यात्रा

फोटो परिचय-कुरावली में निकाली जा रही रैली के दौरान गोल्ड मेडल विजेता खुशबू नंदा।

Morning City

कुरावली/मैनपुरी लेबनान की धरती पर भारत देश की बेटी खुशबू नंदा निषाद ने आईएमएमएएफ एशियन एमएमए चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीत कर भारत देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। बेटी की सफलता पर देख गर्व कर रहा है। गोल्ड मेडल जीतकर लौंटी भारत की बेटी खुबू नंदा निषाद का नगर में भव्य स्वागत किया गया। इससे पूर्व निषाद समाज के युवाओं द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई, जिसमें भारत माता की जय के नारे लगाए गए।

लेबनान में आयोजित इंटरनेशनल मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली खुशबू नंदा निषाद का शनिवार को नगर में भव्य स्वागत किया गया। नगर व क्षेत्र के निषाद समाज के लोगों ने उनके सम्मान में एटा अंडरपास से शुरु होकर जीटी रोड, घिरोर मार्ग, सदर बाजार, बाईपास होते हुए महेश कश्यप चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा निकालते हुए युवा गोल्ड मेडल जीतकर लौटी बेटी को रिसीव करने भी पहुंचे।

भारत माता की जय के लगाए नारे
रैली के दौरान नगर व क्षेत्र के युवा बाइक पर हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारों के साथ देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए। महर्षि कश्यप चौक पर पहुंचकर कश्यप समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर खुशबू नंदा का भव्य स्वागत किया गया और उनके अद्भुत प्रदर्शन पर गर्व जताया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में निषाद समाज के लोग मौजूद रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment