सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:भोगांव डायट पर प्रवेश प्रक्रिया को लेकर तैयारियां तेज दो चरणों में प्रवेश प्रक्रिया फरवरी के अंतिम सप्ताह तक चलेगी

by morning on | 2026-01-09 16:48:58

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 45


Mainpuri News:भोगांव डायट पर प्रवेश प्रक्रिया को लेकर तैयारियां तेज दो चरणों में प्रवेश प्रक्रिया फरवरी के अंतिम सप्ताह तक चलेगी

फोटो परिचय-डायट पर तैयारी करते हुए।

Morning City

भोगांव/मैनपुरी दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण के नए सत्र में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की राज्य स्तरीय कटआफ मेरिट जारी होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया को लेकर डायट पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को 12 जनवरी से संस्थान का विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

ज्ञात हो कि डीएलएड सत्र 2025 के लिए दो चरणों में आनलाइन आवेदन के बाद शासन ने कटआफ मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। स्टेट रैंक में टापर अभ्यर्थियों को 12 जनवरी से संस्थान का विकल्प भरना होगा। 14 जनवरी तक विकल्प भरने वालों को शासन से 15 जनवरी को संस्था का नाम पता लग जाएगा। इसके बाद 17 जनवरी से संबंधित संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। दो चरणों में प्रवेश प्रक्रिया फरवरी के अंतिम सप्ताह तक चलेगी। इसके बाद 24 फरवरी से दोनों चरणों में प्रवेशित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।

अभिलेखों की जांच को टीम होगी गठित
प्रवेश प्रक्रिया को लेकर डायट और जनपद के निजी संस्थानों में प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अभिलेखों की जांच के लिए डायट पर प्रवक्ताओं की टीम गठित की जा रही है। यह टीम अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों की जांच करेगी। प्राचार्य मनमोहन शर्मा ने बताया कि पहले चरण में टापर अभ्यर्थियों को 17 जनवरी से अभिलेखों की जांच कराने डायट पर आना होगा। अभिलेख अपूर्ण होने पर संबंधित अभ्यर्थी को प्रवेश संबंधी औपचारिकताओं से वंचित कर दिया जाएगा।

जनपद में पांच हजार सीटों पर होगी दावेदारी
नए सत्र में जिले में डीएलएड की पांच हजार सीटों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश का मौका मिलेगा। विभिन्न वर्गों में उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियों को डायट पर प्रवेश के लिए अधिकृत किया जाएगा। सीटों का पूरा ब्योरा शासन को साझा किया जा चुका है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment