सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

मैनपुरी-कुरावली नगर के विकास को मुख्यमंत्री से मिले चेयरमैन

by morning on | 2025-05-03 16:06:16

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 87


मैनपुरी-कुरावली नगर के विकास को मुख्यमंत्री से मिले चेयरमैन

Morning City

कुरावली/मैनपुरी। नगर में विकास के लिए स्पेशल बजट पैकेज की मांग के साथ चेयरमैन धर्मेन्द्र वर्मा धम्मा ने अपने परिवार संग शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की, इस मुलाकात के दौरान चेयरमैन ने नगर में मूलभूत सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव दिए, मुख्यमंत्री ने चेयरमैन को विकास कार्यो की जल्द ही स्वीकृति के लिए भरोसा दिलाया।

कुरावली चेयरमैन धर्मेन्द्र वर्मा धम्मा, पूर्व चेयरमैन संगीता धम्मा वर्मा अपने पुत्र प्रिन्स वर्मा और ध्रुव वर्मा के साथ नगर में विकास कार्यो को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। मुलाकात के दौरान चेयरमैन ने नगर में कान्हा गौशाला का निर्माण, एक ओवर हैडटैंक, दो नलकूप, पानी की पाइप लाइन विस्तार सहित नगर में विभिन्न वार्डो के लिए दो दर्जन मार्गो का निर्माण के अलावा अन्य विकास कार्यो का प्रस्ताव पत्र मुख्यमंत्री के सामने रखा। जिसपर मुख्यमंत्री ने चेयरमैन को नगर में विकास कार्य कराने के लिए बजट जल्दी ही मंजूर करने का भरोसा दिलाया।

नगर के विकास को बजट की बूस्टर डोज देने का आग्रह

चेयरमैन ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि नगर पंचायत को शासन से जो ग्रांट मिलती है, कर्मचारियों के वेतन, रिटायर्ड कर्मियों की पेंशन के बाद भी नाकाफी रहती है। चेयरमैन ने नगर के चहुमंखी विकास के लिए बजट की एक बूस्टर डोज देने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया।

कुरावली नगर को प्रदेश के मिले उच्च स्थान

चेयरमैन धर्मेन्द्र वर्मा धम्मा ने बताया कि वह अपने प्रयास से कुरावली में ऐतिहासिक विकास कराना चाहते है, उनकी कोशिश है कि नगर को विकास के नाम पर प्रदेश में एक उच्च स्थान मिले, नगर को वह मैनपुरी जनपद में विकास कराकर नंबर वन बनाना चाहते है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment