सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

हाथरस- कोल्ड स्टोर के अंदर पिलर से लटका मिला चौकीदार का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

by morning on | 2025-05-03 16:26:39

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 111


हाथरस- कोल्ड स्टोर के अंदर पिलर से लटका मिला चौकीदार का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Morning City

हाथरस। कोल्ड स्टोर में चौकीदार की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। उसका शव कोल्ड स्टोर के अंदर पिलर से लटका हुआ मिला। मृतक के परिजनों हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सहपऊ के सादाबाद-जलेसर मार्ग पर गांव सुल्तानपुर तिराहे पर स्थित सत्यम कोल्ड स्टोर की दूसरी मंजिल पर पिलर से चौकीदार का शव लटका मिला। चौकीदार 2 मई सुबह 6:45 बजे कोल्ड स्टोर के सीसी फुटेज में देखा गया, इसके बाद पता नहीं चला। मृतक के परिजनों ने रात के 11:30 बजे कोल्ड स्टोर पर जाकर तलाश किया। वहां चौकीदार का शव पिलर से लटका मिला। मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्हें रात में फोन आया कि गुमशुदा युवक मिल गया है। जब वह कोल्ड स्टोर पर पहुंचे तो उनको बताया गया कि उसका शव कोल्ड स्टोर की दूसरी मंजिल पर बने एक चेंबर में पिलर पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सहपऊ के गांव गढ़ी खंजमा निवासी 42 वर्षीय राजकुमार पुत्र प्रसादी लाल सादाबाद-जलेसर मार्ग पर सुल्तानपुर गांव तिराहा स्थित सत्यम कोल्ड स्टोर में चौकीदार की ड्यूटी करता था।

Additional Image

Video:

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment