सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

कासगंज-स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मां भगवती हॉस्पिटल को किया सीज

by morning on | 2025-05-03 16:42:43

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 79


कासगंज-स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मां भगवती हॉस्पिटल को किया सीज

Morning City

कासगंज। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में संचालित मां भगवती हॉस्पिटल पर सीज की कार्रवाई की है। 14 अप्रैल को परिजनों महिला की मौत के बाद शव रखकर हंगामा किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्टमें सर्जन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। महिला के अंदरूनी ब्लीडिंग होने के कारण हेमेटोमा और पौने तीन किलो कलेक्शन पेट में निकला था। दरअसल आठ अप्रैल को एटा जनपद के कासोन निवासी धर्मेंद्र ने प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नी मीरा देवी को मांभगवती हॉस्पिटल किसरोली रोड पर भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने जच्चा का बच्चा खतरे में बताते हुए ऑपरेशन कर दिया। ााम को ब्लड लगा दिया। जिससे महिला की तबीयत खराब हो गई। हॉस्पिटल संचालक महिला को इलाज के लिए अपने आगरा के हॉस्पिटल ले गये। यहां भी महिला को कोई आराम नहीं हुआ, तो एक और आगरा केहॉस्पिटल में दिखाया। यहां 13 अप्रैल की रात को मीरा ने दम तोड दिया। परिजन शव को लेकर कासगंज आ गये। जहां परिजनों ने शव को हॉस्पिटल पररखकर हंगामा किया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ाव का पोस्टमार्टम कराया। वही मीरा देवी की आई पोस्टमार्टमरिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग से लेकर कोतवाली पुलिस तक सकते में डाल दिया। कोतवाली पुलिसने हाँस्पिटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण अंदरूनी ब्लीडिंग और हेमेटोमा के अलावा पौने तीन किलो पेट में कलेक्शन मिला था। जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि मीरा की मौत ऑपरेशन में सर्जन की बड़ी चूक हुई है। फिलहाल जांच के बाद शनिवार को पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के छोलाछान के नोडल अधिकारी डॉ. मदन, धर्मेंद्र सिंह, विमल कुमार ने हॉस्पिटल को सीज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल का कहना कि ाहर के मां भवगती हॉस्पिटल में एक महिला की मौत के मामले में हंगामा हुआ था। मृतका के परिजनों की शिकायत पर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम और तहरीर के आधार पर हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जाएंगी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment