सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वास्थ्य

हाथरस-इंसानियत का खून बहाने वालों को जवाब—निस्वार्थ रक्तदान

by morning on | 2025-05-04 16:36:56

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 51


हाथरस-इंसानियत का खून बहाने वालों को जवाब—निस्वार्थ रक्तदान

Morning City
हाथरस/ हाल ही में पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से निःस्वार्थ सेवा संस्थान ने आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर हाथरस के बागला जिला अस्पताल में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला।रक्तदान की शुरुवात श्री राम चंद्र जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक एवं विशिष्ठ अतिथि में संजीव राघव जी (पूर्व सैनिक -कारगिल वार ) उपस्थित रहे । शिविर में संस्था के कार्यकर्ताओं, युवाओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल मिलाकर लगभग ११० यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे अस्पताल के ब्लड बैंक को सौंपा गया, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर मदद मिल सके।
संस्थान के अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल ने कहा, “यह रक्तदान केवल एक सामाजिक कार्य नहीं, बल्कि हमारे शहीदों के प्रति सम्मान की भावना का प्रतीक है। हम चाहते हैं कि हर नागरिक ऐसे कार्यों में भाग लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए।”
रक्तदान की व्यवस्था की निगरानी ध्रुव कोठीवाल, रक्तदान प्रभारी, द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें 
संस्था की टी शर्ट एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया ।
साथ ही निःस्वार्थ सेवा संस्थान ने सभी भारतवासियों और सरकार से अपील करता है कि हम देश के लिए अपने प्राण देने और रक्त बहाने को सदैव तैयार हैं। शिविर के दौरान यह संदेश भी दिया गया कि रक्तदान करने से शरीर को कोई हानि नहीं होती, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है।संस्था ने भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया और नागरिकों से नियमित रक्तदान की अपील की। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल , प्रवक्ता हिमांशु गौड़ , कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल , सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, सह सचिव तरूण राघव , सह सचिव निश्कर्ष गर्ग ,रक्तदान इंचार्ज ध्रुव कोठीवाल, डॉ रंगेश शर्मा , सतेंद्र मोहन , अवधेश कुमार बंटी, रितिक बंसल , दीपांशु वार्ष्णेय, मयंक ठाकुर ,विशाल सोनी, दीपक अग्रवाल, सौरभ शर्मा, आलोक अग्रवाल, अमित गुलाटी , संदीप गोयल , सुनील कुमार , आशीष अग्रवाल , अतीश अग्रवाल एवं हॉस्पिटल की ओर से अरुण सूर्या, कमलेश कुमार, सिमरन एलटी, हरिश्चंद्र एलटी, ऋचा सेंगर, बिमलेश आiदि उपस्थित रहे ।

Video:

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment