सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

अलीगढ-आरपीएफ व जीएसटी टीम ने ट्रेन में टैक्स चोरी का पकड़ा लाखों का माल

by morning on | 2025-05-04 16:47:25

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 70


 अलीगढ-आरपीएफ व जीएसटी टीम ने ट्रेन में टैक्स चोरी का पकड़ा लाखों का माल

Morning City
अलीगढ/ रेलवे जंक्शन पर शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से आने वाली एक पैसेंजर ट्रेन में लाखों रुपये का माल टैक्स चोरी करके लाया जा रहा था। आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) और सेल्स टैक्स विभाग की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का सामान जब्त कर लिया। पकड़े गए सामान में महंगे कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स और कई अन्य कीमती चीजें शामिल हैं। ये माल दिल्ली के बाजारों से बिना जीएसटी और सेल्स टैक्स चुकाए खरीदा गया था। इसे अलीगढ़ व आसपास के इलाकों में बेचने की योजना थी। माल की पैकिंग इतनी चालाकी से की गई थी कि आम यात्री को शक न हो, लेकिन यात्री की सूचना ने इसे पकड़वा दिया। एक यात्री ट्रेन में सफर कर रहा था। यात्री ने मामले की जानकारी रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद आरपीएफ व सेल्स टैक्स विभाग की टीमें हरकत में आईं। अलीगढ़ जंक्शन पर ट्रेन रुकते ही प्लेटफॉर्म नंबर एक पर छापेमारी शुरू हो गई। ट्रेन में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में टैक्स-फ्री माल बरामद हुआ।

    फिलहाल इस मामले में आरपीएफ ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस और सेल्स टैक्स विभाग इस बात की जाँच कर रहे हैं कि ये माल कहाँ सप्लाई किया जाना था। प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि ये एक बड़े टैक्स चोरी रैकेट का हिस्सा हो सकता है, जो दिल्ली से यू0पी0 के शहरों तक फैला हुआ है। सेल्स टैक्स विभाग ने पकड़े गए माल की कीमत 50 लाख से अधिक बताई है। घटना के बाद आरपीएफ ने भी स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ रोकी जा सकें। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, और जल्द ही इस रैकेट के मास्टरमाइंड तक पहुँचा जाएगा।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment