सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शिक्षा समाचार

मैनपुरी- दस केंद्रो पर 2833 ने दी नीट यूजी परीक्षा

by morning on | 2025-05-04 17:30:35

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 64


मैनपुरी- दस केंद्रो पर 2833 ने दी नीट यूजी परीक्षा

Morning City
मैनपुरी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित नीट यूजी- 2025 परीक्षा रविवार को जनपद के 10 परीक्षा केन्द्रों पर शान्ति पूर्वक सम्पन्न संपन्न हुई, परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं विघ्न रहित संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 01- 01 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था, इसके अतिरिक्त 10 परीक्षा केन्द्रांे को 03 सेक्टर में विभाजित कर 01-01 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे, तैनात स्टैटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट निरंतर परीक्षा अवधि में भ्रमणशील रहकर परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया।



जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने भी परीक्षा के दौरान भोगांव के जवाहर नवोदय विद्यालय, नेशनल डिग्री कॉलेज भोगांव, कुंवर आरसी कन्या इंटर कॉलेज कचहरी रोड मैनपुरी, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, श्री गंगा सहाय कन्या इंटर कॉलेज के परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय भ्रमण कर जायजा लेते हुए केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट से कहा कि एनटीए के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कर परीक्षा को शांतिपूर्ण, विघ्न रहित सम्पन्न करायें, जनपद के 10 परीक्षा केन्द्रों पर 2910 परीक्षार्थियों के सापेक्ष  2833 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 77 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment