सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

मैनपुरी-प्रभारी मंत्री को औंछा मंडल के भाजपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

by morning on | 2025-05-06 18:07:54

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 93


मैनपुरी-प्रभारी मंत्री को औंछा मंडल के भाजपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

Morning City
मैनपुरी। घिरोर तहसील क्षेत्र व औंछा के निकटवर्ती गांव नगला महानंद में एसडीएम घिरोर प्रसून कश्यप ने भाजपा नेताओं के मकान ग्राम समाज की बंजर भूमि पर बने हुए बताते हुए बुलडोजर चलवाकर मकानों का कुछ हिस्सा ध्वस्त करा दिया था, जबकि भाजपा नेता 40 साल पहले पट्टे में मिली भूमि पर मकान बने होने का शुरु से ही दावा कर रहे है। बुलडोजर कार्रवाई से आहत भाजपा नेताओं ने निवर्तमान औंछा मंडल अध्यक्ष गिरजानंदन शाक्य के साथ मैनपुरी में पधारे मैनपुरी जनपद के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप से भेंट करके बुलडोजर कार्रवाई को गलत बताते हुए ज्ञापन सौंपा, जिसमें बुलडोजर चलवाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की गई।
ज्ञात हो कि घिरोर तहसील क्षेत्र व औंछा के निकटवर्ती गांव नगला महानंद निवासी भाजपा नेता दिनेश कुमार शर्मा औंछा मंडल में मंत्री के पद पर सक्रिय रुप से तैनात है। तथा चीतई महानंद के भाजपा के बूथ अध्यक्ष दिलीप कुमार भी भाजपा को मजबूती प्रदान कर रहे है। बीते एक मई को एसडीएम घिरोर प्रसून कश्यप इनके घर पर बुलडोजर लेकर पहुंच गए थें और दोनो भाजपा नेताओं सहित शहीद सैनिक के मकान सहित कुल सात लोगो के मकान ग्राम  समाज की बंजर भूमि पर बने हुए बताते हुए मकानों पर बुलडोजर चलवाया गया था, बुल्डोजर कार्रवाई में मकानों का कुछ हिस्सा ध्वस्त कराकर पूरे मकानों का मलवा सात दिन में हटाने के निर्देश दिए थें, मकानों पर बुलडोजर चलने के बाद से ही भाजपा नेता एसडीएम की इस कार्रवाई को गलत और पक्षपात पूर्ण कार्रवाई बता रहे है। इस कार्रवाई का भाजपाई शुरु से ही लगातार ही विरोध कर रहे है। पीड़ित लोगो का कहना है कि एसडीएम द्वारा उनके ऊपर गलत तरीके से पक्षपात करते हुए कार्रवाई की गई है।

चालीस साल पहले पट्टे में मिली थी भूमि

औंछा मंडल के भाजपा नेताओं का कहना है कि चालीस साल पहले उनके परिजनों का उक्त भूमि ग्राम प्रधान और तहसील प्रसाशन ने पट्टे में दी थी, जिसके बाद उनके अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी लगाकर मकान बनाए थें, इनके टूटने के बाद तो उनकी दुनिया ही उजड़ जाएगी, भाजपा नेताओं ने एसडीएम घिरोर की कार्रवाई को गलत और पक्षपात पूर्ण बताया है।

बिना नोटिस दिए चला दिया बुलडोजर
पीड़ित भाजपा नेता कह रहे है कि अगर मकान ग्राम समाज की बंजर भूमि पर बने हुए है तो बुलडोजर कार्रवाई से पहले उन्हे नोटिस देकर अवगत कराया जाता, लेकिन प्रशासन ने उन्हे कोई नोटिस नहीं दिए ना ही किसी प्रकार की सूचना दी, एसडीएम घिरोर गुरुवार को बिना किसी नोटिस और बिना सूचना के बुलडोजर लेकर पहुंच गए, और भाजपा नेताओं के मकानो के कुछ हिस्सों को ध्वस्त कर दिया, इस कार्रवाई के बाद से ही भाजपाईयों में प्रशासनिक कार्रवाई से आक्रोश फैला हुआ है।

भाजपा जिलाध्यक्ष और अनुजेश प्रताप यादव को दिए थें ज्ञापन
मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई के बाद औंछा मंडल के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष गिरजानंदन शाक्य के साथ भाजपा नेता लगातार ही भाजपा के उच्च नेताओं के पास संपर्क कर रहे है। 2 मई को भाजपा नेताओं ने बुलडोजर कार्रवाई को गलत बताते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत को भी ज्ञापन दिया था, इसके बाद चार मई को करहल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे अनुजेश प्रताप यादव को भी भाजपा नेताओं ने ज्ञापन दिया था।

क्या बोले मैनपुरी के प्रभारी मंत्री
मैनपुरी में औंछा मंडल के भाजपा नेताओं सहित पीड़ितो द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था, इस मामले में डीएम को मौके पर बुलाकर पूरे मामले की जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। किसी को भी बेवजह परेशान न करने के लिए भी कहा गया है। किसी भी भाजपा नेता का मकान गलत कार्रवाई से नहीं टूटने दिया जाएगा।- नरेन्द्र कश्यप, प्रभारी मंत्री मैनपुरी एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment